अब तक 527 सांसदों ने गांव गोद लिए

नयी दिल्ली: सरकार ने आज बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत 527 सांसद गांव गोद ले चुके हैं.ग्रामीण विकास मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने आज राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संसद सदस्यों द्वारा आदर्श गांवों के निर्धारण के लिए ग्राम-पंचायत एक बुनियादी इकाई है. 27 नवंबर 2014 की स्थिति के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 8:12 PM

नयी दिल्ली: सरकार ने आज बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत 527 सांसद गांव गोद ले चुके हैं.ग्रामीण विकास मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने आज राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संसद सदस्यों द्वारा आदर्श गांवों के निर्धारण के लिए ग्राम-पंचायत एक बुनियादी इकाई है. 27 नवंबर 2014 की स्थिति के अनुसार, 527 संसद सदस्यों ने ग्राम पंचायतों का निर्धारण कर लिया है.

उन्होंने बताया कि इन 527 संसद सदस्यों में से 402 लोकसभा के और 125 राज्यसभा के सदस्य हैं. सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले जयापुर गांव को गोद लिया है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले बेनती गांव को, हेमामालिनी ने मथुरा के रावल गांगड गांव को, मेनका गांधी ने पीलीभीत के गुलारिया भूपसिंह गांव को और फिरोज वरुण गांधी ने सुल्तानपुर सीट के अंतर्गत आने वाले वल्लीपुर गांव को गोद लिया है.
उन्होंने बताया कि रायबरेली सीट से सांसद सोनिया गांधी ने उरवा गांव को और राहुल गांधी ने अमेठी सीट के जगदीशपुर-2 गांव को गोद लिया है. सपा सांसद मुलायम सिंह यादव ने आजमगढ सीट के तमौली गांव को और डिंपल यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले सैदपुर सकरी गांव को गोद लिया है.
लोकसभा में मध्यप्रदेश की विदिशा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहीं सुषमा स्वराज ने देवास के अजनास गांव को और इंदौर सीट से सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने वहां के पोटलोद गांव को गोद लिया है. पूर्व प्रधानमंत्री और कर्नाटक की हासन सीट से सांसद एच डी देवेगौडा ने इस लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले चनंगहल्ली गांव को गोद लिया है.

Next Article

Exit mobile version