खाद्य राज्य मंत्री साध्वी निरंजन बोलीं, मुस्लिम-ईसाई भी राम की संतान
नयी दिल्ली : मोदी सरकार में मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आज फिर से विवादित बयान दिया है उन्होंने अपने बयान में कहा कि मुसलमान और ईसाई भी राम की ही संतान हैं. इस बात को न मानने वालों को उन्होंने देश विरोधी करार दे दिया. खाद्य राज्य मंत्री साध्वी निरंजन का कहना है कि […]
नयी दिल्ली : मोदी सरकार में मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आज फिर से विवादित बयान दिया है उन्होंने अपने बयान में कहा कि मुसलमान और ईसाई भी राम की ही संतान हैं. इस बात को न मानने वालों को उन्होंने देश विरोधी करार दे दिया.
खाद्य राज्य मंत्री साध्वी निरंजन का कहना है कि क्या राम के नाम को सांप्रदायिकता से जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो राम को नहीं मानते वो देश को भी नहीं मानते.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा किये जा रहे कामों के फलस्वरूप भाजपा की सरकार हर जगह होगी.
साथ ही उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला और हुए कहा कि देश को बेचने वालों को सरकार अब नहीं आने दी जाएगी. साध्वी निरंजन ने कहा कि जिन लोगों ने देश के साथ बेइमानी की हैं उनसे इसी तरह कहा जाएगा, निकालने वाले जो अर्थ निकालना चाहें निकाल सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि कल दिल्ली की एक चुनावी सभा को दौरान उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया . जिसके बाद कांग्रेस ने मामले में पीएम मोदी के हस्तक्षेप की मांग की थी.