जम्मू कश्मीर व झारखंड विस चुनाव : आतंक पर भारी पड़ा मतदाताओं का उत्साह

6.04 PM जम्मू कश्मीर के रियासी में रिकार्ड 80 प्रतिशत मतदान. पुंछ और कुपवाड़ा के सीमावर्ती इलाकों में क्रमश: 78 और 68 प्रतिशत मतदान : चुनाव आयोग 5.58 PM जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर में 71 प्रतिशत मतदान : चुनाव आयोग 01.01 pm जम्मू : जम्मू की नौ सीटों पर और कश्मीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 11:05 AM
6.04 PM

जम्मू कश्मीर के रियासी में रिकार्ड 80 प्रतिशत मतदान. पुंछ और कुपवाड़ा के सीमावर्ती इलाकों में क्रमश: 78 और 68 प्रतिशत मतदान : चुनाव आयोग

5.58 PM

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर में 71 प्रतिशत मतदान : चुनाव आयोग

01.01 pm

जम्मू : जम्मू की नौ सीटों पर और कश्मीर घाटी की उतनी ही सीटों पर शुरुआती घंटों में सामान्य से तीव्र मतदान हुआ और अलगाववादियों एवं आतंकियों के बहिष्कार के आह्वानों और सर्द मौसम मतदाताओं के उत्साह को कम नहीं कर सके. ज्यादातर मतदानकेंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें देखी गई.

मतदान के शुरुआती दो घंटों में 15.35 लाख मतदाताओं में से लगभग 10 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी और घुमावदार कतारें देखी जा सकती थीं, जिनमें मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.
पांच चरणीय विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में कुल 15.35 लाख मतदाता हैं और इन्होंने 175 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करना है. इन उम्मीदवारों में गठबंधन सरकार के चार मौजूदा मंत्री भी शामिल हैं. निर्वाचन विभाग के अनुसार, आज सुबह दस बजे तक राज्य में लगभग 9.72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
विभाग ने कहा कि रियासी विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक यानी 19.95 प्रतिशत रहा. इसके बाद उधमपुर में 18.76 प्रतिशत, गूल अरनास में 18.04 प्रतिशत और गुलाबगढ में 17.99 प्रतिशत मतदान हुआ.
11.21 am

श्रीनगर : कश्मीर घाटी के नौ निर्वाचन क्षेत्रों में आज सामान्य मतदान दर्ज किया गया. जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पांच चरणीय चुनावों के दूसरे चरण के तहत आज मतदान हो रहा है. पहले एक घंटे में लगभग पांच प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदान आम तौर पर शांतिपूर्ण ही रहा.

कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी जा सकती थीं, जहां मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.
आधिकारिक आंकडों के अनुसार, लोलाब विधानसभा क्षेत्र में पहले घंटे में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया. यहां पहले घंटे में 10.5 प्रतिशत मतदान हुआ.
कुलगाम विधानसभा क्षेत्र में भी इस अवधि के दौरान मतदान प्रतिशत अच्छा रहा. यहां इस दौरान 5.14 प्रतिशत मतदान हुआ. लंगेट में मतदान प्रतिशत 4.76, देवसर में 4.43, उत्तरी कश्मीर स्थित कुपवाडा जिले के हंदवारा में मतदान प्रतिशत 4.02 रहा.
दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के नूराबाद विधानसभा क्षेत्र में 3.6 प्रतिशत और होम-शालीबुग में 1.9 प्रतिशत मतदान हुआ. कुपवाडा और करनाह के आंकडे अभी उपलब्ध नहीं हो पाए हैं.
11.05 am

रांची : झारखंड में हाई एलर्ट के बीच बीस विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह सात बजे प्रारंभ हुए दूसरे चरण के मतदान में नौ बजे तक कुल 16 32 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. आज पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और मधु कोडा समेत कुल 223 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 44 लाख, 31 हजार, नौ सौ मतदाता नक्सल प्रभावित इलाकों में करेंगे जहां सत्तर प्रतिशत बूथ संवेदनशील या अतिसंवेदनशील हैं जिसे देखते हुए बडी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि पडोसी राज्य छत्तीसगढ में कल नक्सली हमले में अर्ध सैनिक बलों के 15 कर्मियों के शहीद होने की घटना के देखते हुए मतदान के दूसरे चरण में हाई एलर्ट रखने के आदेश दिये गये हैं. महत्वपूर्ण है कि छत्तीसगढ के सुकमा में कल नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 15 कर्मचारियों और अधिकारियों की हत्या कर दी थी.
उन्होंने बताया कि अब तक मिली सूचना के अनुसार सभी सात जिलों में बीस विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से ही शांतिपूर्ण मतदान जारी है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सुबह नौ बजे तक सभी क्षेत्रों में कुल 16 32 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया है.
अनुसूचित जनजातियों के लिए सुरक्षित कुल 16 सीटों समेत 20 विधानसभा सीटों पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. आज कुल 223 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे जिनमें सरायकेला खरसांवा में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और चाईबासा जिले के मझगांव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री और हजारों करोड रुपये के घोटाले के आरोप में जेल जा चुके पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा भी शामिल हैं.
जाजोरिया ने बताया कि कुल 44 लाख, 31 हजार, नौ सौ मतदाताओं में 21 लाख, 72 हजार, 982 महिला मतदाताएं हैं.
पुलिस महानिरीक्षक मुरारीलाल मीणा ने बताया कि राज्य की 20 विधानसभा सीटों पर कुल 5014 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है जिनमें 1424 अतिसंवेदनशील और 2048 संवेदनशील घोषित किये गये हैं. जिन सात जिलों में मतदान कराये जा रहे हैं उनमें से खूंटी, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम नक्सल समस्या से ग्रस्त कोर राज्यों में आते हैं.
जाजोरिया ने बताया कि अब तक मिली रिपोर्ट के अनुसार मझगांव विधानसभा क्षेत्र में नौ बजे तक बीस प्रतिशत, जगन्नाथपुर में 22, तमाड में 19, मांडर में 16, बहरागोडा में 28, जमशेदपुर पूर्व में 16, जमशेदपुर पश्चिम में 19, सरायकेला में 16 और खरसांवा में 12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
इसके अलावा मनोहरपुर में 11, सिसई में 11 प्रतिशत, घाटशिला में 23 प्रतिशत, पोटका में 24 और जुगसलाई में 21 प्रतिशत मतदान हुआ है. इससे पूर्व आज गढवा और छतरपुर विधानसभा क्षेत्रों में कुल तीन मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के निर्देश दिये गये हैं. वहां ईवीएम मशीनों में गडबडी पायी गयी थी और कुछ पार्टियों के कार्यकर्ताओं में झडप की भी सूचना है.
जाजोरिया ने बताया कि कुल सात जिलों में आज 35 महिला उम्मीदवारों के भाग्य का भी फैसला होना है. इस दौरान सरायकेला खरसांवा, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, खूंटी, रांची के कुछ हिस्से, पूर्वी सिंहभूम और गुमला के कुछ हिस्सों में भी मतदान हो रहा है.
आज जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से आठ भाजपा के पास, पांच सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास, दो कांग्रेस और अन्य निर्दलीयों और अन्य छोटे दलों के पास थीं. जिन विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें सर्वाधिक 15 उम्मीदवार पश्चिमी जमशेदपुर से और सबसे कम आठ उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के चुनाव क्षेत्र खरसांवा, दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा के चुनाव क्षेत्र मझगांव, जगन्नाथपुर और तोरपा से अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
इस चरण में कुल 18 सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार खडे किये हैं जबकि दो सीटें तमाड और जुगसलाई उसने अपने सहयोगी आज्सू के लिए छोड दी हैं.
इसी प्रकार साथ मिलकर चुनाव लड रही झारखंड विकास मोर्चा :प्र: 18 सीटों पर और उसकी सहयोगी तृणमूल कांग्रेस कुल दो सीटों पर चुनाव लड रही है.
जाजोरिया ने बताया कि जमशेदपुर की दो सीटों पूर्व और पश्चिम में सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ है और यह शाम पांच बजे तक जारी रहेगा जबकि शेष 18 सीटों पर दोपहर सिर्फ तीन बजे तक मतदान होगा.
उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित संवेदनशील सीटों पर बडी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. पुलिस महानिरीक्षक एम एल मीणा ने बताया कि दूसरे चरण का मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए कुल चार हेलीकाप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है जो भारतीय वायुसेना ने उपलब्ध कराया है.
उन्होंने बताया कि इनका उपयोग जंगली और दुर्गम इलाकों में निर्वाचन पदाधिकारियों को पहुंचाने और मतदान के बाद उन्हें वापस उनके मुख्यालयों तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है.
नक्सली इलाकों में चुनावों के बहिष्कार के नक्सलियों के आह्वान को देखते हुए ही शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस की पर्याप्त तैनाती की गयी है.
राज्य में एक-दूसरे के साथ मिलकर सरकार चला रही कांग्रेस और झामुमो दूसरे चरण की सभी बीस सीटों पर एकदूसरे के खिलाफ चुनाव लड रही हैं.
इससे पूर्व पहले चरण में राज्य में 25 नवंबर को कुल तेरह विधानसभा सीटों पर 62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था जिसमें कुल 199 उम्मदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया था.
10.21 am

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान आज सुबह शुरु हो गया। राज्य विधानसभा के पांच चरणीय चुनावों के इस चरण के तहत आज कुल 18 निर्वाचनक्षेत्रों में मतदान हो रहा है. कश्मीर घाटी में बेहद ठंडे मौसम और घने कोहरे के कारण अब तक लोग अपने घरों के अंदर ही रहे.

आज होने वाले इन चुनावों में कुल 175 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा, जिनमें विधानसभा उपाध्यक्ष, चार मंत्री और 11 अन्य मौजूदा विधायक भी शामिल हैं. आतंकियों द्वारा सरपंचों पर हमले किए जाने के बाद कुलगाम और कूपवाडा में कडी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है.
आज पांच जिलों के जिन 18 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें से दो जिले घाटी में और तीन जिले जम्मू क्षेत्र के तहत आते हैं. दूसरे चरण के चुनावी मैदान में उतरे 175 उम्मीदवारों में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन सरकार की एकमात्र महिला मंत्री सकीना इट्टू भी शामिल हैं.
18 निर्वाचन क्षेत्रों में से उत्तरी कश्मीर के कूपवाडा जिले के हंदवारा पर सबकी नजरें टिकी होंगी क्योंकि अलगाववादी से मुख्यधारा के नेता बने सज्जाद गनी लोन यहीं से पहली बार विधानसभा चुनाव लड रहे हैं. वर्ष 2009 में लोन ने लोकसभा का चुनाव लडा था लेकिन असफल रहे थे.
वर्तमान विधानसभा के उपाध्यक्ष और पीडीपी के नेता सरताज मदनी तीसरे कार्यकाल के लिए देवसर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडेंगे.
इस चरण में सुरनकोट और मेंधार को को छोड कर बाकी सभी सीटों पर मौजूदा विधायक फिर से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. वर्ष 2008 में सूरनकोट से चुनाव जीतने वाले चौधरी मोहम्मद असलम का इस साल देहांत हो गया था और पीडीपी ने सरदार रफीक खान की खराब सेहत को देखते हुए उन्हें मेंधार से चुनाव में नहीं उतारा है.
रियासी निर्वाचन क्षेत्र पर भी सबकी निगाहें होंगी क्योंकि वर्ष 2008 में भाजपा की टिकट पर जीतने वाले मौजूदा विधायक बलदेव राज इस बार निर्दलीय के रुप में चुनाव लड रहे हैं. दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र पर सबका ध्यान रहेगा क्योंकि जम्मू-कश्मीर में माकपा का चेहरा माने जाने वाले मोहम्मद यूसुफ तरीगामी चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव लड रहे हैं.
उधमपुर के रामनगर में कम से कम छह उम्मीदवार हैं जबकि चिनैनी, गुलाबगढ और करनाह में सात-सात उम्मीदवार हैं. दूसरे चरण के मतदान में कुल 12 लाख मतदाता 1900 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
जम्मू कश्मीर व झारखंड विस चुनाव : आतंक पर भारी पड़ा मतदाताओं का उत्साह 2

Next Article

Exit mobile version