23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवसेना-भाजपा के बीच आज भी जारी रहेगी बात

मुंबई : शिवसेना ने आज कहा कि सत्ता साझेदारी को लेकर भाजपा के साथ बातचीत आज भी जारी रहेगी. यह बयान इन संकेतों के बीच आया है कि अलग हुए दोनों सहयोगी दल मंत्री पदों को लेकर एक महीने तक चले गतिरोध के बाद समझौते पर पहुंचने के करीब हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बीती […]

मुंबई : शिवसेना ने आज कहा कि सत्ता साझेदारी को लेकर भाजपा के साथ बातचीत आज भी जारी रहेगी. यह बयान इन संकेतों के बीच आया है कि अलग हुए दोनों सहयोगी दल मंत्री पदों को लेकर एक महीने तक चले गतिरोध के बाद समझौते पर पहुंचने के करीब हैं.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बीती रात बात करने वाले वरिष्ठ शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘भाजपा और शिवसेना नेताओं के बीच बातचीत आज जारी रहेगी.’’ देसाई ने आज होने वाली बातचीत के समय और स्थान के बारे में बताने से इनकार किया.
ऐसी खबरें हैं कि उप मुख्यमंत्री पद और गृह मंत्रालय मांग रही शिवसेना ने अपना सुर धीमा कर लिया है और वह अन्य मंत्रि पदों पर सहमत हो गई है, लेकिन दोनों तरफ से किसी ने भी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है. दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास वर्षा में बैठक हुई थी. फडणवीस ने बीती रात हुई बैठक के बाद कहा, ‘‘चर्चा अंतिम चरण में है और यह सकारात्मक ढंग से हुई. शिवसेना के साथ एक या दो मुद्दों पर निर्णय लंबित है.’’
उन्होंने कल कहा था, ‘‘हम सही दिशा में बढ रहे हैं. हम कह सकते हैं कि 70 से 80 प्रतिशत बातचीत पूरी हो चुकी है जहां दोनों दल सहमत हुए हैं. कुछ मुद्दे रहते हैं जिन पर हम अब भी चर्चा कर रहे हैं.’’ शिवसेना के एक नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बीती रात कहा था, ‘‘एक मंत्रालय को छोडकर बातचीत लगभग सकारात्मक निष्कर्ष पर पहुंच चुकी है.’’ बहरहाल, उन्होंने इस मंत्रालय का नाम नहीं बताया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें