साध्वी निरंजन ज्योति के मुद्दे पर पीएम के बयान की मांग पर अड़ा विपक्ष

नयी दिल्ली : दिल्ली चुनाव प्रचार में विवादस्पद टिप्पणी करने वाली केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के विवादस्पद बयान पर आज संसद में हंगामा हुआ. विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही 10 मिनट बाधित भी हुई. विपक्ष ने उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग की है.विपक्ष ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 12:17 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली चुनाव प्रचार में विवादस्पद टिप्पणी करने वाली केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के विवादस्पद बयान पर आज संसद में हंगामा हुआ. विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही 10 मिनट बाधित भी हुई. विपक्ष ने उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग की है.विपक्ष ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग की है.

केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति द्वारा भाजपा की एक जनसभा में दिये गए विवादास्पद बयान पर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सदस्यों ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान भारी शोर शराबा किया, जिस पर ज्योति ने सदन में खेद प्रकट किया. शोर शराबे के कारण सदन की कार्यवाही करीब मिनट के लिए स्थगित भी करनी पड़ी.

सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खडगे ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि उन्होंने कार्यस्थगन नोटिस दिया है. उन्होंने कहा कि मंत्री का बयान बेहद आपत्तिजनक है. देश में साम्प्रदायिक दंगे हो रहे हैं और ऐसे बयान दिये जा रहे हैं. मंत्री को माफी मांगनी चाहिए. अध्यक्ष सुमित्र महाजन ने कहा कि आपने नोटिस दे दिया है. मैं आपको इस विषय को उठाने का मौका दूंगी, लेकिन कार्यस्थगन प्रस्ताव को मंजूरी नहीं किया जायेगा.

इस पर कांग्रेस सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए. तृणमूल कांग्रेस सदस्य भी इस विषय को उठाते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए और ‘मोदी सरकार हाय, हाय’ के नारे लगाने लगे.

शोर शराबे के बीच अध्यक्ष ने प्रश्न भी लिये और मंत्रियों ने जवाब दिये, पर सदस्यों का हंगामा जारी रहा. शोर शराबा थमता नहीं देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही करीब सवा ग्यारह बजे 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी. साढे ग्यारह बजे सदन की कार्यवाही पुन: शुरु होने पर स्थिति ज्यों की त्यों बनी रही. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के सदस्य अध्यक्ष के आसन के निकट आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

इस बीच संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि आपने जो विषय उठाया है, वह गंभीर मामला है. मैं भी इसे स्वीकार करता हूं. सदस्य ने वास्तव में क्या बोला मुङो नहीं मालूूम है. अखबार से पता चला है. आपने नोटिस दिया है. ‘‘ हमने सदस्य से बात की है. सदस्य खेद प्रकट करने को तैयार हैं.’’ केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने कहा, ‘‘ मेरा इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था. न था, और न है. जो बात मेरे मुंह से निकली है, उसके लिए मैं खेद प्रकट करती हूं.’ भाजपा की एक जनसभा में केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति और गिरिराज सिंह द्वारा दिये गये विवादास्पद बयान मीडिया में आये हैं. सदन में शोर शराबे के दौरान तृणमूल सदस्य सुल्तान अहमद ने अध्यक्ष से केंद्रीय मंत्री ज्योति के बयान पर चर्चा कराने की मांग की. इससे पहले कांग्रेस सदस्यों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष भी धरना देते हुए इस विषय को उठाया था.

Next Article

Exit mobile version