21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवानों पर नक्‍सली हमला कायरना हरकत: संघ

नयी दिल्ली: छत्तीसगढ में सीआरपीएफ के जवानों पर कल हुए नक्‍सली हमले को राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने ‘कायरना’ कृत्य करार दिया है. संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा ‘हम छत्तीसगढ में किए गए माओवादियों के कायराना हमले की कडी निंदा करते हैं, जिसमें हमारे 14 बहादुर जवान शहीद हो गए.’ […]

नयी दिल्ली: छत्तीसगढ में सीआरपीएफ के जवानों पर कल हुए नक्‍सली हमले को राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने ‘कायरना’ कृत्य करार दिया है. संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा ‘हम छत्तीसगढ में किए गए माओवादियों के कायराना हमले की कडी निंदा करते हैं, जिसमें हमारे 14 बहादुर जवान शहीद हो गए.’
छत्तीसगढ में सुकमा जिले के चिंतागुफा इलाके में कल अपराह्न हुए माओवादी हमले में एक ही दिन में सीआरपीएफ को इस साल राज्य में सबसे बडी क्षति हुई. इस हमले में सीआरपीएफ के दो अधिकारियों सहित 14 जवान शहीद हो गए. इसके अलावा कम से कम 15 अन्य जवान भी घायल हुए, जिनमें पांच की हालत गंभीर बतायी जाती है. पीड़ितों में सीआरपीएफ के 223 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट डी. एस. वर्मा और सहायक कमांडेंट राजेश कपूरिया शामिल हैं.
माओवादियों ने हमले के लिए मानव-ढाल का प्रयोग किया था. छत्तीसगढ के सुकमा जिले में नक्सलियों का गढ माने जाने वाले इसी इलाके में 10 दिन के अंदर सीआरपीएफ जवानों पर हमले की यह दूसरी घटना है. दो से आठ दिसंबर तक चलने वाले माकपा के पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी का स्थापना सप्ताह शुरु होने के एक दिन पहले यह हमला हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें