‘समाजवादी जनता दल’ के बैनर तले एकजुट होंगे समाजवादी दल, मुलायम बन सकते हैं अध्यक्ष

मेरठ : जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने यहां कहा कि चार दिसंबर को दिल्ली में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के आवास पर बैठक बुलाई गयी है, जिसमें नयी पार्टी के गठन, नाम और स्वरूप पर चर्चा होगी. एक शादी समारोह में आए शरद यादव ने पत्रकारों से कहा कि मोर्चे में समान विचारधारा वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 7:44 PM
मेरठ : जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने यहां कहा कि चार दिसंबर को दिल्ली में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के आवास पर बैठक बुलाई गयी है, जिसमें नयी पार्टी के गठन, नाम और स्वरूप पर चर्चा होगी. एक शादी समारोह में आए शरद यादव ने पत्रकारों से कहा कि मोर्चे में समान विचारधारा वाले लोगांे को शामिल किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तीसरा मोर्चा मध्यम वर्ग की आवाज के रूप में देश के सामने आएगा.
भाजपा पर हमला करते हुए शरद यादव ने कहा कि भाजपा देश को सांप्रदायिक आधार पर बांटने में लगी है. उसको बेराजेगार घूम रहे नौजवानों और आत्महत्या कर रहे किसानों को लेकर कोई चिंता नहीं है. एक सवाल के जवाब में शरद यादव ने कहा कि पार्टी नेताओं और बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बीच गहरे मतभेद हो गए थे. फिलहाल मतभेद सुलझा लिए गए हैं. मोर्चे में राष्ट्रीय लोकदल शामिल होगा या नहीं इस सवाल को शरद यादव ने यह कहते हुए टाल दिया कि यह अजित सिंह को तय करना है.
जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि चार दिसंबर को मुलायम सिंह के घर होने वाली बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद अध्यक्ष लालू यादव, इनेलो सांसद अभय चौटाला समेत कई नेता शामिल होंगे. एक सवाल के जवाब में केसी त्यागी ने कहा कि नयी पार्टी का नाम ‘समाजवादी जनता दल’ भी हो सकता है. त्यागी ने कहा कि दल के अध्यक्ष के नाम पर मुलायम सिंह यादव पर सहमति बन सकती है.
वहीं, एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले नयी पार्टी अस्तित्व में आ जायेगी. भाजपा के विरोध में नए मोर्चे के गठन की नींव मेरठ में रालोद अध्यक्ष अजित सिंह द्वारा 12 अक्तूबर को बुलायी गयी किसान स्वाभिमान रैली में पड़ी थी. इसमें शरद यादव ने भाजपा विरोधी दलों के एक मंच पर आने का ऐलान किया था.

Next Article

Exit mobile version