21 May Ka Itihas: देश के पूर्व PM राजीव गांधी की आत्मघाती बम हमले में हुई हत्या, इधर, दुनिया की सुंदरियों को पीछे छोड़ 43वीं मिस यूनिवर्स बनी सुष्मिता सेन

21 May History In Hindi, Aaj Ka Itihas, 21 May Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 141वां और मई महीने का 21वां दिन है. 1991 में आज ही के दिन लिट्टे उग्रवादियों ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में आत्मघामी बम हमला किया. जिससे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हो गयी. दरअसल, श्रीलंका में शांति सेना भेजने से ये तमिल विद्रोहियों नाराज थे. उन्हें मानव बम से उड़ाया गया, एक महिला फूलों का हार लेकर पहुंची और अपने शरीर को बम से उड़ा दिया. इधर, 1994 में सुष्मिता सेन ने दुनिया की सुंदरियों को पीछे छोड़ 43वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का खिताब जीता.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2021 5:41 AM

21 May History In Hindi, Aaj Ka Itihas, 21 May Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 141वां और मई महीने का 21वां दिन है. 1991 में आज ही के दिन लिट्टे उग्रवादियों ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में आत्मघामी बम हमला किया. जिससे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हो गयी. दरअसल, श्रीलंका में शांति सेना भेजने से ये तमिल विद्रोहियों नाराज थे. उन्हें मानव बम से उड़ाया गया, एक महिला फूलों का हार लेकर पहुंची और अपने शरीर को बम से उड़ा दिया. इधर, 1994 में सुष्मिता सेन ने दुनिया की सुंदरियों को पीछे छोड़ 43वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का खिताब जीता.

आज का इतिहास

  • 1502: दक्षिण अटलांटिक महासागर में पुर्तगाल के जोआओ दा नोवा ने सेंट हेलेना द्वीप की खोज की थी.

  • 1819 : पहली बार साइकिल अमेरिका के न्यूयार्क शहर की सड़कों पर देखने को मिली. इसे स्विफ्ट वॉकर कहा जाता था.

  • 1840: ब्रिटेन का उपनिवेश न्यूजीलैंड को घोषित किया गया था.

  • 1851: दक्षिण अमेरिका का कोलंबिया में गुलामी प्रथा से आजाद हुआ.

  • 1881: अमेरिका के रेड क्रॉस संस्था की स्थापना हुई.

  • 1904 : अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) की स्थापना पेरिस में आज ही हुई.

  • 1918: महिलाओं को मतदान की अनुमति अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने आज दे दी.

  • 1927: चार्ल्स लिंडनबर्ग नामक अमेरिका के एक पायलट ने छोटे विमान से न्यूयार्क से पेरिस के बीच पहली अटलांटिक पार उड़ान भरी. इस दौरान वे रूके भी नहीं.

  • 1929: भारत की पहली एयर कार्गो सेवा की शुरूआत कलकत्ता और बेंगलूर के बीच हुई.

  • 1935: क्वेटा शहर जो अब पाकिस्तान में है. यहां भूकंप में बुरी तबाही मचायी. 30 हजार से अधिक लोगों की जान चली गयी.

  • 1961: श्वेत और अश्वेत लोगों के बीच दक्षिण अफ्रीका के अलाबामा के मोंटगुमरी शहर में टकराव हुआ. डा. मार्टिन लूथर किंग की सभा के दौरान कुछ रंगभेद का विरोध करने वाले श्वेत लोगों ने जमकर हंगामा किया और झगड़ा शुरू हो गया.

  • 1975: फरक्का फीडर नहर जिसकी लंबाई 41.6 किलोमीटर है, इसे औपचारिक तौर पर खोला गया था.

  • 1991: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या तमिलनाडु के तमिल विद्रोहियों द्वारा की गयी. श्रीपेरम्बदूर में आत्मघामी बम हमले में उनकी जान चली गयी.

  • 1994: दुनिया की सुंदरियों को पीछे छोड़ सुष्मिता सेन मनीला में संपन्न हुए 43वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का खिताब जीता.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version