लोस चुनाव के बाद ही बनेगा संघीय मोर्चा:सपा

कोलकाता : समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने आज कहा कि वैकल्पिक राजनीतिक मोर्चे अगले लोकसभा चुनावों के बाद ही बन सकते हैं. सपा नेता ने कहा कि राजनीतिक दलों की ताकत और कमजोरियां को ध्यान में रखकर ही किसी वैकल्पिक राजनीतिक मोर्चे का गठन किया जा सकता है. यादव ने यहां संवाददाताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

कोलकाता : समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने आज कहा कि वैकल्पिक राजनीतिक मोर्चे अगले लोकसभा चुनावों के बाद ही बन सकते हैं. सपा नेता ने कहा कि राजनीतिक दलों की ताकत और कमजोरियां को ध्यान में रखकर ही किसी वैकल्पिक राजनीतिक मोर्चे का गठन किया जा सकता है. यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ममता बनर्जी ने संघीय मोर्चे के गठन का आह्वान भले ही किया हो पर इस पर कोई फैसला लेना अभी जल्दबाजी होगी.’’ गौरतलब है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने भी कल कुछ ऐसा ही बयान दिया था जैसा आज राम गोपाल यादव ने दिया.

शहर की निजी यात्रा पर आए मुलायम ने कहा था, ‘‘देश में कई ऐसे राजनीतिक दल हैं जो अगले आम चुनावों के बाद नई उम्मीदों के साथ सामने आएंगे. उभरती हुई नई ताकतों के साथ एक संघीय मोर्चे पर अगले आम चुनावों के बाद ही चर्चा की जा सकती है.’’पिछले महीने जदयू और भाजपा का रिश्ता टूटने के बाद ममता ने सभी क्षेत्रीय दलों से अपील की थी कि वे 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले एक संघीय मोर्चे के गठन के लिए एकजुट हों.

कल सपा नेता संजय डालमिया और माकपा नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य के बीच हुई मुलाकात के बारे में राम गोपाल यादव ने कहा, ‘‘संजय डालमिया हमारी पार्टी के नहीं हैं. सपा का उनसे कोई नाता नहीं है. हम नहीं जानते कि ऐसी खबर कहां से आयी कि वह हमारी पार्टी के नेता हैं. किसी वैकल्पिक मोर्चे पर फैसला लेने का हक सिर्फ हमारे सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को है.’’

Next Article

Exit mobile version