नजीब जंग होंगे दिल्ली के उप राज्यपाल
* केके पॉल होंगे मेघालय के अगले राज्यपालनई दिल्ली : जामिया मिलीया इस्लामिया विश्वविद्यालय के कुलपति एवं नौकरशाह रह चुके नजीब जंग को आज दिल्ली का नया उप राज्यपाल नियुक्त किया गया जबकि दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त के.के. पॉल को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 62 […]
* केके पॉल होंगे मेघालय के अगले राज्यपाल
नई दिल्ली : जामिया मिलीया इस्लामिया विश्वविद्यालय के कुलपति एवं नौकरशाह रह चुके नजीब जंग को आज दिल्ली का नया उप राज्यपाल नियुक्त किया गया जबकि दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त के.के. पॉल को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है.
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 62 वर्षीय जंग राष्ट्रीय राजधानी के 20 वें उप राज्यपाल बने हैं. वह दो बार उप राज्यपाल रह चुके तेजेन्द्र खन्ना का स्थान लेंगे. मध्य प्रदेश कैडर के 1973 बैच के आईएएस अधिकारी जंग एशियाई विकास बैंक का सात साल तक वरिष्ठ सलाहकार भी रह चुके हैं.
जंग को 2009 में जामिया मिलीया का कुलपति नियुक्त किया गया था. पॉल मेघालय के राज्यपाल आरएस मुसाहारी का स्थान लेंगे. वह 1970 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. पॉल की पत्नी अमिता पॉल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सचिव हैं.