लालू प्रसाद को सरकारी आवास खाली करवाने में जुटी सरकार

नयी दिल्ली : सरकार राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आवास को खाली करने की कार्रवाई में जुट गई है. लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में शहरी आवास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि सरकार ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष पूर्व मंत्रियों, पूर्व सांसदों और कुछ अधिकारियों की सूची सौंपी है जिन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 4:42 PM

नयी दिल्ली : सरकार राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आवास को खाली करने की कार्रवाई में जुट गई है. लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में शहरी आवास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि सरकार ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष पूर्व मंत्रियों, पूर्व सांसदों और कुछ अधिकारियों की सूची सौंपी है जिन्होंने अवैध रूप से बंगलों पर कब्जा कर रखा है जिसे खाली करने की कर्रवाई शुरू कर दी गई है.

लालू के साथ -साथ बूटा सिंह, सुदीप बंदोपाध्याय एवं कुछ अन्य पूर्व मंत्रियों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है. सुप्रियो ने बताया कि लालू प्रसाद (25 तुगलक रोड), बूटा सिंह (11ए तीनमूर्ति मार्ग), बंदोपाध्याय (बी मौलाना आजाद रोड) आदि को सरकारी बंगलों का आवंटन रद्द कर दिया गया है और इन्हें खाली कराने की प्रक्रिया शुरु की गई है. दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त नीरज कुमार को भी सेवानिवृति के बाद चाणक्यपुरी में डी.। : 119 टाइप पांच बंगला नहीं खाली करने के कारण मुकदमे का सामना करना पड रहा है.
जहां तक पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव के पुत्र पी वी प्रभाकर राव का सवाल है, उन्हें सरकार ने 6ए टेलीग्राफ लेन स्थित बंगला तीन जनवरी 2015 तक रखने की अनुमति दी है. सरकार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अर्जुन सिंह की पत्नी सरोज कुमारी को एक कैनिंग लेन स्थित बंगला दो अक्तूबर 2016 तक रखने की अनुमति दी है.

Next Article

Exit mobile version