12.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय विश्वविद्यालय में खोले जाएं संस्कृत विभाग: सरकार

नयी दिल्ली : सरकार ने आज विदेशी भाषा जर्मन के स्थान पर देश के केंद्रीय विद्यालयों में संस्कृत को तीसरी भाषा के रूपमें पढ़ाये जाने की संभावना तलाशने को कहा है.लोकसभा में शिवकुमार उदासी के प्रश्न के लिखित उत्तर में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा ‘संस्कृत भाषा को प्रोत्साहित करने के लिए […]

नयी दिल्ली : सरकार ने आज विदेशी भाषा जर्मन के स्थान पर देश के केंद्रीय विद्यालयों में संस्कृत को तीसरी भाषा के रूपमें पढ़ाये जाने की संभावना तलाशने को कहा है.लोकसभा में शिवकुमार उदासी के प्रश्न के लिखित उत्तर में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा ‘संस्कृत भाषा को प्रोत्साहित करने के लिए जहां यह विभाग नहीं है ऐसे सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में संस्कृत विभाग खोलने की संभावना तलाशने का आग्रह किया है.’
मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) पांच संस्कृत विश्वविद्यालयों और दो डीम्ड टू बी संस्कृत विश्वविद्यालयों को योजना और गैर योजना मद में अनुदान प्रदान कर रही है.गौरतलब है कि केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों में जर्मन के स्थान पर संस्कृत को तीसरी भाषा के रूप में पढाये जाने पर विवाद उत्पन्न हो गया था. स्मृति ईरानी ने कहा था कि जर्मन भाषा राष्ट्रीय शिक्षा नीति और त्रिभाषा फामूर्ले का उल्लंघन करते हुए पढाया जा रहा था.
उच्चतम न्यायालय ने 28 नवंबर को केंद्रीय विश्‍वविद्यालय में जर्मन भाषा के स्थान पर शैक्षणिक सत्र के बीच में संस्कृत नहीं पढाने के विषय पर विचार करने को कहा था. निर्णय को अगले शैक्षणिक सत्र से लागू करने पर विचार करने को कहा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें