रेलवे का निजीकरण नहीं करेंगे, निजी पूंजी भागीदारी बढ़ाना चाहते हैं : सुरेश प्रभु
मुंबई : केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज रेलवे के निजीकरण की आशंकाओं को खारिज किया. उल्लेखनीय है कि हाल में पूर्वोत्तर के दौरे पर गये प्रधानमंत्री ने रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए निजी पार्टनरों की भूमिका बढ़ाने की बात कही थी, जिससे यह संदेश गया था कि सरकार रेलवे का निजीकरण करने के […]
मुंबई : केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज रेलवे के निजीकरण की आशंकाओं को खारिज किया. उल्लेखनीय है कि हाल में पूर्वोत्तर के दौरे पर गये प्रधानमंत्री ने रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए निजी पार्टनरों की भूमिका बढ़ाने की बात कही थी, जिससे यह संदेश गया था कि सरकार रेलवे का निजीकरण करने के पक्ष में है. रेलमंत्री ने आज कहा कि संसाधनों की कमी को पूरा करने के लिए आर्थिक तंगी से जूझ रहे रेलवे में केंद्र निजी पूंजी निवेश करना चाहता है और उन्होंने रेलवे यूनियनों द्वारा रेलवे का निजीकरण किये जाने के दावों को खारिज कर दिया.
एशिया सोसाइटी समारोह को वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिए संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ‘‘हम लोग निजी भागीदारी करना चाहते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम लोग रेलवे संचालनों का निजीकरण करना चाहते हैं.’’ हाल ही में रेल मंत्री के रूप में प्रभार संभालने वाले प्रभु ने कहा कि कुछ लोग खासकर यूनियनें निजी पूंजी प्राप्ति और निजीकरण के बीच के अंतर को नहीं समझ पा रही हैं.