सोनिया की आपत्तिजनक तस्वीर डालने वाले की शिकायत दर्ज

जालंधर : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड करने वाले कथित भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ स्थानीय पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई है. भाजपा के एक कथित कार्यकर्ता संदीप भल्ला (फेसबुक नाम भल्ला संदीप) ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कथित तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

जालंधर : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड करने वाले कथित भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ स्थानीय पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई है.

भाजपा के एक कथित कार्यकर्ता संदीप भल्ला (फेसबुक नाम भल्ला संदीप) ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कथित तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की विरुपित तस्वीर लगायी है. जिला कांग्रेस कार्यकर्ता संजय सहगल ने साइबर अपराध पुलिस के समक्ष भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

इस कदम की आलोचना करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कमल शर्मा ने कहा, ‘‘हम महिलाओं का सम्मान करते हैं और ऐसा नहीं होना चाहिए, जिस किसी ने भी ऐसा किया है, उसने भाजपा और भारत की संस्कृति के खिलाफ काम किया है.’’ शर्मा ने आज कहा, ‘‘हमारी पार्टी महिलाओं का सम्मान करती है. इस तरह की कार्रवाई पार्टी में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वह अगर पार्टी का सदस्य है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.’’

Next Article

Exit mobile version