पवार के पैर की हड्डी का होगा आपरेशन
मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार बुधवार की सुबह दिल्ली में अपने घर में गिर गए जिसमें उनके पैर ही हड्डी टूट गई है जिसके फौरन बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भरती कराया गया जहां उनका आपरेशन किया जाएगा. उनकी यह हालत सुनकर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अस्पताल […]
मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार बुधवार की सुबह दिल्ली में अपने घर में गिर गए जिसमें उनके पैर ही हड्डी टूट गई है जिसके फौरन बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भरती कराया गया जहां उनका आपरेशन किया जाएगा. उनकी यह हालत सुनकर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अस्पताल पहुंचे और उनसे मुलाकात की.
दिल्ली से एयर एम्बुलेंस से यहां लाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री को तुरंत ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वरिष्ठ राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में संवाददाताओं को बताया, ‘‘ दिल्ली में अपने आवास पर गिरने के बाद पवार के पैर की हड्डी टूट गयी है. डाक्टर उनके पैर का आपरेशन करेंगे.’’पटेल ने कहा कि पवार को उपचार के लिए मुंबई इसलिए लाया गया क्योंकि नियमित आधार पर उनका इलाज करने वाले डाक्टर ब्रीच कैंडी अस्पताल में हैं.
उन्होंने बताया, ‘‘ ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक्सरे और स्कैन के बाद वे इस नतीजे पर पहुंचे कि सब कुछ सामान्य है. उनका स्वास्थ्य ठीक है. क्योंकि हड्डी टूटी है इसलिए उन्हें सात आठ दिन अस्पताल में रहना पडेगा.’’ पवार दिल्ली में जनपथ स्थित अपने आवास पर सुबह की सैर के दौरान फिसल कर गिर गए थे जिसके कारण उनके पैर की हड्डी टूट गयी.
पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री को लेकर एयर एम्बुलेंस सुबह करीब सवा 11 बजे मुंबई पहुंची और उन्हें सीधे ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया. पटेल और पूर्व राकांपा मंत्री छगन भुजबल पहले से ही अस्पताल में मौजूद थे.
महाराष्ट्र के तीन बार मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री रह चुके 73 वर्षीय पवार के साथ उनकी पत्नी प्रतिभा और पुत्री सुप्रिया सुले भी एयर एम्बुलेंस में उनके साथ दिल्ली से आयी हैं. पवार ने कांग्रेस छोडकर 1999 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गठन किया था और इस समय वह राज्यसभा के सदस्य हैं.