महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में शिवसेना को मिलेंगे 12 मंत्री पद, शपथ ग्रहण कल
मुंबई : भाजपा और शिवसेना के बीच आखिरकार सुलह हो गयी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. इस विस्तार में वे अपनी पार्टी भाजपा के विधायकों के साथ शिवसेना के 12 नेताओं को भी शामिल करेंगे. इस संबंध में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार […]
मुंबई : भाजपा और शिवसेना के बीच आखिरकार सुलह हो गयी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. इस विस्तार में वे अपनी पार्टी भाजपा के विधायकों के साथ शिवसेना के 12 नेताओं को भी शामिल करेंगे. इस संबंध में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में शिवसेना के पांच सदस्यों को कैबिनेट मंत्री और सात सदस्यों को राज्यमंत्री की शपथ दिलायी जायेगी. इसके साथ ही भाजपा की ओर से 10 नये मंत्री देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल में शामिल होंगे.
शिवसेना से कैबिनेट मंत्री बनने वालों में एकनाथ शिंदे, रामदास कदम, डॉ दीपक सावंत, दिवाकर राउते, राजेश कटिरसागर का नाम शामिल है. इसके अलावा राज्य मंत्री के रूप में विजय शिवात्रो, दीपक केसरकर, संजय राठौड़, राजेश श्रीरसागर आदि को शपथ दिलायी जायेगी. पत्रकारों द्वारा मंत्रलय संबंधी विवाद पर पूछे गये सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी पोर्टफोलिया का बंटवारा नहीं हुआ है तो आप इस संबंध में कैसे अनुमान लगा सकते हैं.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जल्द ही दोनों पार्टियों की एक समन्वय समिति का गठन किया जायेगा. यह समिति राज्य में होने वाले निकाय चुनावों व आपसी संबंधों पर नजर रखेगी. भाजपा शिवसेना के बीच इस सुलह के बाद महाराष्ट्र की अल्प बहुमत वाली सरकार के भविष्य को लेकर चला आ रहा संशय खत्म हो गया.