सरकार नदियों को जोड़ने के लिए एसपीवी की स्थापना पर कर रही विचार

नयी दिल्ली : नदियों को जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार इस योजना को एक मिशन के रूप में ले रही है और इसके लिए विशेष समिति (स्पेशल पर्पज व्हीकल) गठित करने पर विचार कर रही है. जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 6:39 PM
नयी दिल्ली : नदियों को जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार इस योजना को एक मिशन के रूप में ले रही है और इसके लिए विशेष समिति (स्पेशल पर्पज व्हीकल) गठित करने पर विचार कर रही है. जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कहा कि मंत्रलय के वरिष्ठ अधिकारियों की दो टीमें ओडिशा और तेलंगाना सरकारों के साथ नदियों को आपस में जोड़ने के मुद्दे पर विचार-विमर्श करने के लिए भुवनेश्वर और हैदराबाद का दौरा करेंगी. उमा भारती ने यहां एक समीक्षा बैठक में यह बात कही.
नदियों को जोड़ने की प्रत्येक योजना के लिए एक विशेष समिति गठित किए जाने पर जोर देते हुए उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में राज्य सरकारों की चिंताओं को देखने और उनके समाधान के उपाय तलाशने के निर्देश दिए. मिशन गंगा कार्यक्रम पर भारती ने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हाइड्रोलोजी (एनआइएच) गंगा संरक्षण के संबंध में सभी प्रकार की सूचना उपलब्ध कराने के लिए प्रमुख एजेंसी होगी.
उत्तराखंड के रुड़की में स्थित एनआइएच मंत्रलय के तहत एक शोध संस्थान है. जल संसाधनों के संबंध में अंतरराज्यीय विवादों के संबंध में उमा भारती ने कहा कि इन विवादों को सुलझाने के लिए मंत्रलय में एक समिति के गठन की संभावनाएं तलाशने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version