जानेमाने विधिवेत्ता कृष्ण अय्यर का निधन
कोच्चि : जानेमाने विधिवेत्ता वीआर कृष्ण अय्यर का आज निधन हो गया. अय्यर ने दबे-कुचलों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में जमानत संबंधी नियमों की पुनव्र्याख्या की. न्यायमूर्ति अय्यर ने गत 13 नवंबर को अपने जीवन के 100 वर्ष पूरे किये थे. उनका यहां एक निजी अस्पताल […]
कोच्चि : जानेमाने विधिवेत्ता वीआर कृष्ण अय्यर का आज निधन हो गया. अय्यर ने दबे-कुचलों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में जमानत संबंधी नियमों की पुनव्र्याख्या की.
न्यायमूर्ति अय्यर ने गत 13 नवंबर को अपने जीवन के 100 वर्ष पूरे किये थे. उनका यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. न्यायमूर्ति के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. उन्हें 24 नवंबर को एक निजी मेडिकल ट्रस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल के प्रबंध निदेशक पीवी एंटनी और अय्यर का इलाज करने वाले हृदय रोग विशेषज्ञ डा मनु आर वर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि न्यायमूर्ति अय्यर का अपराह्न् साढ़े तीन बजे निधन हो गया.
डा मनु वर्मा ने कहा, ‘‘उनका निधन मस्तिष्काघात, हृदय और गुर्दे के काम करना बंद करने तथा निमोनिया से हुआ.’’ न्यायमूर्ति अय्यर का जन्म केरल के पलक्कड में एक रुढ़िवादी तमिल ब्राrाण परिवार में हुआ था. वह साम्यवाद की ओर आकर्षित हुए और राज्य में दिवंगत इएमएस नम्बूदिरिपाद के नेतृत्व में विश्व की सबसे पहली लोकतांत्रिक रूप से चुनी गयी कम्युनिस्ट सरकार में मंत्री बने. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है.