भाजपा ने बिहार में पुलों की दुर्दशा के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया
पटना: पटना को उत्तर बिहार से जोडने वाले महात्मा गांधी सेतु के रखरखाव और मरम्मत को लेकर केंद्र पर अनदेखी करने का आरोप लगाए जाने पर भाजपा ने इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस […]
पटना: पटना को उत्तर बिहार से जोडने वाले महात्मा गांधी सेतु के रखरखाव और मरम्मत को लेकर केंद्र पर अनदेखी करने का आरोप लगाए जाने पर भाजपा ने इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस मामले में राज्य सरकार न केवल अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है बल्कि तथ्यों को तोड-मरोड कर केंद्र सरकार पर झूठे आरोप लगा रही है.
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि 26 जून 2012 को तत्कालीन केंद्रीय पथ परिवहन व राजमार्ग मंत्री सीपी जोशी और उनके बीच हुई बैठक में अगले छह साल तक महात्मा गांधी सेतु की मरम्मत की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी और इसके लिए राशि केंद्र सरकार देगी पर सहमति बनी थी या नहीं.
सुशील ने दावा किया कि केंद्र सरकार तो गांधी सेतु की मरम्मत के लिए हर संभव सहयोग बिहार सरकार को दे रही है. फिलहाल गांधी सेतु की मरम्मत के लिए राशि की मांग से संबंधित राज्य सरकार का कोई भी प्रस्ताव केंद्र के पास लंबित नहीं है.उन्होंने यह भी पूछा है कि क्या यह सच नहीं है कि वित्तीय वर्ष 2001-02 से ही गांधी सेतु की मरम्मत का कार्य राज्य सरकार ही कराती रही है.
सुशील ने पूछा है कि क्या गांधी सेतु की मरम्मत के लिए केंद्र सरकार ने 62.95 करोड रुपये स्वीकृत नहीं किया है जिसके विरुद्ध राज्य सरकार ने उसकी मरम्मत पर अब तक 26 करोड रुपये खर्च किया है.