शिवसेना आज शामिल होगी सरकार में, 12 मंत्री लेंगे शपथ, नहीं मिलेगा डिप्‍टी सीएम का पद

मुंबई : तकरार और मान मनव्वल के बाद भाजपा और शिव सेना ने एक बार फिर हाथ मिला लिया है. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को घोषणा की कि ‘जनादेश को देखते हुए’ शिव सेना शुक्रवार को उनकी सरकार में शामिल होगी. शिव सेना से 12 मंत्री बनाये जायेंगे, लेकिन उपमुख्यमंत्री का पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 4:09 AM
मुंबई : तकरार और मान मनव्वल के बाद भाजपा और शिव सेना ने एक बार फिर हाथ मिला लिया है. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को घोषणा की कि ‘जनादेश को देखते हुए’ शिव सेना शुक्रवार को उनकी सरकार में शामिल होगी. शिव सेना से 12 मंत्री बनाये जायेंगे, लेकिन उपमुख्यमंत्री का पद नहीं होगा.
हालांकि, फडणवीस ने शिव सेना को दिये जानेवाले विभागों का खुलासा नहीं किया. माना जा रहा है कि शिव सेनाकी नजर गृह विभाग पर है, जिसका प्रभार मुख्यमंत्री के पास है और इसके अलावा पार्टी उपमुख्यमंत्री के पद की मांग कर रही है.
70 दिनों बाद बनी बात : विधानसभा चुनावों के पहले अपना 25 साल पुराना गंठबंधन तोड़ने के 70 दिन बाद मुख्यमंत्री ने शिव सेना नेताओं के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह महाराष्ट्र के लोगों की आकांक्षा है कि भाजपा और शिव सेना को सरकार का हिस्सा होना चाहिए.’ कहा कि शिव सेना के पांच कैबिनेट रैंक सहित 12 मंत्री होंगे. उपमुख्यमंत्री के पद की बात से उन्होंने इनकार किया. फडणवीस ने कहा कि आगामी मंत्रिमंडल विस्तार में फिलहाल, शिवसेना के 10 मंत्री शपथ लेंगे.
पांच कैबिनेट व सात राज्यमंत्री, पर उपमुख्यमंत्री का पद नहीं : फडणवीस
शपथ ग्रहण शाम चार बजे
नये मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह विधान भवन परिसर में शाम में चार बजे होगा. फिलहाल, मुख्यमंत्री सहित फडणवीस मंत्रिमंडल की संख्या 10 है. इसमें आठ कैबिनेट रैंक के हैं. फडणवीस ने कहा, ‘लोगों ने कांग्रेस और राकांपा के खिलाफ वोट किया. लोग चाहते हैं कि भाजपा और शिव सेना महाराष्ट्र में सरकार बनायें.’ उन्होंने कहा, ‘कुछ मुद्दों पर हम फैसला नहीं ले पाये थे, इसलिए भाजपा ने सरकार बनायी.
उद्धव की सकारात्मक प्रतिक्रिया
फडणवीस ने कहा, ‘मैंने उद्धवजी से बातचीत की कि शिव सेना को सरकार में शामिल होना चाहिए और उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने उनसे बात की और फिर हम सबने प्रक्रियाओं पर काम किया.’ फडणवीस ने कहा, ‘हम एक समन्वय समिति बनाएंगे और जिला परिषद तथा निगम चुनाव साथ मिल कर लड़ेंगे.’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम दोनों अलग पार्टियां हैं और विभिन्न मुद्दों पर हमारा अपना दृष्टिकोण है.’

Next Article

Exit mobile version