न्यायमूर्ति अय्यर के निधन पर हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

कोच्चि : जाने माने विधिवेत्ता वी. आर. कृष्ण अय्यर की अंतिम विदाई में उन्हें सम्मान देने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से सभी वर्गों के हजारों लोग उपस्थित हुए. न्यायमूर्ति अय्यर इसी 13 नवंबर को 100 साल के हुए थे, उन्होंने अपनी आखिरी सांस कल शाम यहां के एक निजी अस्पताल में ली. उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 1:41 PM
an image

कोच्चि : जाने माने विधिवेत्ता वी. आर. कृष्ण अय्यर की अंतिम विदाई में उन्हें सम्मान देने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से सभी वर्गों के हजारों लोग उपस्थित हुए. न्यायमूर्ति अय्यर इसी 13 नवंबर को 100 साल के हुए थे, उन्होंने अपनी आखिरी सांस कल शाम यहां के एक निजी अस्पताल में ली. उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. उनके निधन के बाद अस्पताल और उनके निवास स्थान ‘सतगमाया’ पर मातम छा गया.

अय्यर के पार्थिव शरीर को आज सुबह लोगों के दर्शन के लिए कदावंतरा राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम ले आया गया था. न्यायमूर्ति अय्यर के सम्मान में केरल उच्च न्यायालय में आज अवकाश घोषित कर दिया गया. इसके अलावा कोचिन कॉरपोरेशन में स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में भी आज कामकाज नहीं हो रहा.

उनके पार्थिव शरीर को स्टेडियम में दो बजे अपराह्न तक रखा जाएगा इसके बाद परिवार द्वारा पारंपरिक रीतियों को सम्पन्न करने के लिए उनके पार्थिव शरीर को निवास स्थान पर ले जाया जाएगा. आज शाम छह बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Exit mobile version