Loading election data...

आतंकी हमलों पर बोले मोदी, चुनाव से पैदा हुए माहौल को बिगाडने का प्रयास

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में हुए आतंकी हमलों की निंदा करते हुए आज कहा कि यह राज्य में भारी मतदान से पैदा हुए उम्मीद भरे माहौल को बिगाडने के लिए ‘जानबूझकर किया गया प्रयास’ है. उन्होंने देश के लिए जान न्यौछावर कर देने वाले सैनिकों को सलाम किया. मोदी ने ट्वीट किया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 9:34 PM

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में हुए आतंकी हमलों की निंदा करते हुए आज कहा कि यह राज्य में भारी मतदान से पैदा हुए उम्मीद भरे माहौल को बिगाडने के लिए ‘जानबूझकर किया गया प्रयास’ है. उन्होंने देश के लिए जान न्यौछावर कर देने वाले सैनिकों को सलाम किया.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर में हमले निंदनीय हैं. यह भारी मतदान से पैदा हुए उम्मीद के माहौल और सद्भावना को बिगाडने के लिए जानबूझकर किया गया प्रयास है.’’’ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के शुरुआती दो चरणों में काफी अधिक मतदान देखने को मिला था. अभी तीन चरणों का मतदान और होना है.

हमलों में जान गंवाने वाले सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘125 करोड भारतीय हमारे उन वीर सैन्यकर्मियों को नमन करते हैं जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया है. ये जवान देश के लिए जिए और मरे हैं. हम उन्हें नहीं भूलेंगे’’

Next Article

Exit mobile version