नौसेना को 16 बहुद्देश्यीय हेलीकाप्टर का ठेका अमेरिकी कंपनी को
नयी दिल्ली: भारतीय नौसेना को 16 बहुद्देश्यीय हेलीकाप्टर की आपूर्ति का ठेका अमेरिकी कंपनी सिकोरस्काई को मिला है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह अनुबंध 6000 करोड रुपये का है. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि नौसेना के इस प्रस्ताव के लिए वाणिज्यिक बोलियां कल खोली गईं और चूंकि यूरोपीय कंपनी फिनमैकेनिका पर ‘आंशिक प्रतिबंध’ […]
नयी दिल्ली: भारतीय नौसेना को 16 बहुद्देश्यीय हेलीकाप्टर की आपूर्ति का ठेका अमेरिकी कंपनी सिकोरस्काई को मिला है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह अनुबंध 6000 करोड रुपये का है.
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि नौसेना के इस प्रस्ताव के लिए वाणिज्यिक बोलियां कल खोली गईं और चूंकि यूरोपीय कंपनी फिनमैकेनिका पर ‘आंशिक प्रतिबंध’ के बाद यही कंपनी दौड में बची थी इसलिए यह विजेता बनकर उभरी. अगस्तावेस्टलैंड की पैतृक कंपनी फिनमैकेनिका पर इस साल अगस्त में ‘आंशिक प्रतिबंध’ लगा दिया गया था. अगस्तावेस्टलैंड 3550 करोड रुपये के वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदा विवाद में फंस गई थी. रक्षा अधिग्रहण परिषद ने कपंनी पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा था कि वह भविष्य के किसी भी रक्षा सौदे में भाग नहीं ले सकेगी. फिनमेकैनिका इस सौदे के लिए बोली लगाने वाले यूरोपीय कंपनियों के समूह यूरोपियन एनएच90 में शामिल थी.
रक्षा सूत्रों ने कहा,‘यह वैश्विक टेंडर था और अंत में केवल दो ही कंपनियां बचीं। चूंकि वाणिज्यिक निविदा खुलने से पहले ही एक कंपनी पर अन्य सौदे के संबंध में प्रतिबंध लगा दिया गया तो स्कोरस्काई विजेता के रुप में उभरी.अब सिकोरस्काई के एस 70 बी सीहॉक के लिए अंतिम बातचीत शुरु होगी.
सिकोरस्काई के क्षेत्रीय कार्यकारी व सेवानिवृत्त एयर वाइस मार्शल अरविंद वालिया ने कहा कि उन्हें सिकोरस्काई के चयन पर खुशी है. उन्होंने कहा कि कंपनी को अनुबंध संबंधी बातचीत के लिए बुलाया गया है.सीहॉक अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक यूएच 60 हेलीकाप्टर का एक संस्करण है. सूत्रों ने कहा कि नौसेना की तत्काल जरुरत को देखते हुए बातचीत तेज की जाएगी.