सैन्य शिविर पर हमला : पाकिस्तान के चिह्न वाले खाद्य पैकेट मिले
श्रीनगर : उडी कैंप पर हमले में संलिप्त मारे गए छह आतंकियों के पास से खाद्य पैकेट मिले हैं जिसपर पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के चिह्न हैं. एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने यहां बताया, मुठभेड स्थल से बरामद खाद्य पैकेटों का इस्तेमाल अमूमन पाकिस्तानी सेना करती है. अधिकारियों ने कहा कि हथियार और कारतूस के साथ बरामद […]
श्रीनगर : उडी कैंप पर हमले में संलिप्त मारे गए छह आतंकियों के पास से खाद्य पैकेट मिले हैं जिसपर पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के चिह्न हैं. एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने यहां बताया, मुठभेड स्थल से बरामद खाद्य पैकेटों का इस्तेमाल अमूमन पाकिस्तानी सेना करती है.
अधिकारियों ने कहा कि हथियार और कारतूस के साथ बरामद खाद्य पैकेट से पता चलता है कि आतंकियों की लंबे समय तक सुरक्षा बलों से भिडने की मंशा थी. सेना और आतंकियों के गुटों के बीच मुठभेड में आठ सैनिक समेत 11 सुरक्षा कर्मी मारे मारे गये.
सभी छह आतंकियों को भी मार गिराया गया. घटनास्थल से बरामद अन्य चीजों में 55 मैग्जीन के साथ छह एके राइफल, दो शॉटगन, दो नाइट विजन दूरबीन, चार रेडियो सेट, इस्तेमाल नहीं किए गए 32 ग्रेनेड और एक मेडिकल किट मिला है.