प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संविधान के शिल्पी बाबासाहब अंबेडकर को उनकी 58 पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रुप में मनाई जा रही है. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर मैं श्रद्धेय डॉ. बाबासाहब अंबेडकर को नमन करता हूं. राष्ट्र के प्रति उनका योगदान चिरकालिक […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संविधान के शिल्पी बाबासाहब अंबेडकर को उनकी 58 पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रुप में मनाई जा रही है.
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर मैं श्रद्धेय डॉ. बाबासाहब अंबेडकर को नमन करता हूं. राष्ट्र के प्रति उनका योगदान चिरकालिक और अमूल्य हैं. ’’ संसद में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वाले प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘डॉ. अंबेडकर अपने समय से आगे सोचने वाले व्यक्ति थे और सामाजिक बुराइयों को दूर करने के उनके प्रयासों और शिक्षा पर उनके द्वारा दिए गए महत्व को हम याद करते हैं.’’ उन्होंने कहा कि अंबेडकर दलितों-शोषितों की आवाज बन गए थे.
उन्होंने कहा, ‘‘उनके आदर्श एवं विचार समतामूलक समाज के प्रति प्रयासों में हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे.’’ उधर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अन्य पार्टी नेताओं एवं केंद्रीय मंत्रियों के साथ यहां पार्टी मुख्यालय में अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत और भाजपा महासचिव पी मुरलीधर राव तथा अन्य शीर्ष पार्टी नेता इस अवसर पर मौजूद थे.