विवादित बयान के बाद साध्वी ने साध ली चुप्पी

कानपुर: अपने दिये विवादित बयान के बाद साध्वी नरिंजन ज्योति ने चुप्पी साध ली है.छत्तीसगढ में शहीद हुये डिप्टी कमांडेट के घर आज केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची लेकिन उन्होंने अपने विवादित बयान पर मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया. मीडिया ने उन्हें कई बार घेरा लेकिन वह खामोश रही और कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 3:13 PM

कानपुर: अपने दिये विवादित बयान के बाद साध्वी नरिंजन ज्योति ने चुप्पी साध ली है.छत्तीसगढ में शहीद हुये डिप्टी कमांडेट के घर आज केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची लेकिन उन्होंने अपने विवादित बयान पर मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया. मीडिया ने उन्हें कई बार घेरा लेकिन वह खामोश रही और कुछ नहीं बोली.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति आज अपने संसदीय क्षेत्र फतेहपुर जाने के लिये कानपुर आयीं. वह सीधे नौबस्ता के खाडेपुर पहुंची जहां छत्तीसगढ के सुकमा में हाल ही में शहीद हुए डिप्टी कमांडेट बीएस वर्मा का घर है. उन्होंने वहां शहीद वर्मा के फोटो पर फूल चढाकर उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित की.
इसके बाद वह शहीद वर्मा के परिजन से मिली और उन्हें सांत्वना देते हुये कहा कि हम सब आपके साथ है और हमें शहीद वर्मा पर गर्व है. पत्रकारों ने उनसे उनके विवादित बयान पर सवाल किये इस पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. पत्रकारों ने उनसे कई बार सवाल किये लेकिन वह बिना जवाब दिये गाडी में बैठकर चली गयीं.

Next Article

Exit mobile version