21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजवादी आवास योजना की शुरूआत की घोषणा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों के घर का सपना पूरा करने के लिए ‘समाजवादी आवास योजना’ की शुरुआत की घोषणा की. इसके तहत वर्ष 2016 तक तीन लाख मकान बनाने का लक्ष्य है.आवास विभाग के प्रमुख सचिव सदाकान्त ने यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में मध्यम आय वर्ग को लाभ […]

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों के घर का सपना पूरा करने के लिए ‘समाजवादी आवास योजना’ की शुरुआत की घोषणा की. इसके तहत वर्ष 2016 तक तीन लाख मकान बनाने का लक्ष्य है.आवास विभाग के प्रमुख सचिव सदाकान्त ने यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में मध्यम आय वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिये ‘समाजवादी आवास योजना’ शुरु करने का फैसला किया गया है.

इसमें अपार्टमेंट की दरें निर्धारित की गयी हैं. भविष्य में यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में भी लागू की जा सकती है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह योजना कब शुरु की जाएगी.प्रमुख सचिव ने बताया कि इस योजना के तहत बनाये जाने वाले मकानों की लागत 15 से 30 लाख रुपये के बीच होगी. इन मकानों के निर्माण के लिये भू-उपयोग परिवर्तन के लिये कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

सदाकान्त ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने अपार्टमेंट की प्रति वर्गमीटर दरें तय करने का फैसला किया है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बनने वाले अपार्टमेंट के लिये यह दर 3000 रुपये प्रति वर्गमीटर से ज्यादा नहीं होगी. इसके अलावा महानगरों में यह दर अधिकतम 2800 रुपये प्रति वर्गमीटर और बाकी शहरों में 2500 रुपये वर्गमीटर तय की गयी है.
उन्होंने कहा कि योजना के तहत रियायतों की पेशकश भी की जाएगी. इनमें स्टाम्प शुल्क में कमी तथा एकल खिडकी व्यवस्था भी शामिल है.
सदाकान्त ने कहा कि सरकार ने भू-उपयोग में बदलाव के लिये बाईलाज भी तैयार किया है. इसके तहत एक अलग कोष बनाया जाएगा और उसमें भू-उपयोग परिवर्तन का शुल्क जमा किया जाएगा. लोग यह जान सकेंगे कि उस धन का उपयोग कहां और कैसे हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें