केजरीवाल ने बिजनेस क्लास में अपने सफर करने का किया बचाव

दुबई : विरोधियों के निशाने पर आने के बाद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बिजनेस क्लास में बैठकर विमान से दुबई जाने का आज बचाव किया. उन्होंने कहा कि उनका यह सपना है कि ‘आम आदमी’ भी उसी तरह यात्र करने में सक्षम होना चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी आम आदमी की चौतरफा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 1:53 AM
दुबई : विरोधियों के निशाने पर आने के बाद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बिजनेस क्लास में बैठकर विमान से दुबई जाने का आज बचाव किया. उन्होंने कहा कि उनका यह सपना है कि ‘आम आदमी’ भी उसी तरह यात्र करने में सक्षम होना चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी आम आदमी की चौतरफा प्रगति चाहती है. बिजनेस क्लास में सफर करने के लिए केजरीवाल को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) के अबू धाबी चैप्टर की ओर से आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं यहां पहुंचा तो मुङो पता चला कि भारत में इस बात पर बहस चल रही है कि मैं कैसे बिजनेस क्लास में सफर कर रहा हूं. मैं बिना टिकट के यात्र नहीं कर रहा था.’’
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भारत के लिए हमारा क्या स्वप्न है. भारत के लिए हमारा स्वप्न है कि आम आदमी बिजनेस क्लास में यात्र करने में सक्षम होना चाहिए. हम प्रगति चाहते हैं.’’ वहीं, पार्टी अपने नेता के बचाव में आ गयी और कहा कि बिजनेस क्लास में सफर करना अपराध नहीं है. इसकी व्यवस्था आयोजकों ने की थी. वहीं, विपक्ष ने ‘दोहरे मानदंड’ के लिए केजरीवाल पर हमला किया.

Next Article

Exit mobile version