मालदीव जल संकट : भारत ने 1, 200 टन ताजा पानी भेजा
नयी दिल्ली : भारत ने जल संकट से जूझ रहे मालदीव को 1, 200 टन से अधिक ताजा पानी भेजा है. देश की राजधानी माले में जल संयंत्र के आग से क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद यह संकट पैदा हुआ है. अधिकारियांे ने आज बताया कि भारत का आइएनएस सुकन्या बीती रात माले पहुंचा और […]
नयी दिल्ली : भारत ने जल संकट से जूझ रहे मालदीव को 1, 200 टन से अधिक ताजा पानी भेजा है. देश की राजधानी माले में जल संयंत्र के आग से क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद यह संकट पैदा हुआ है. अधिकारियांे ने आज बताया कि भारत का आइएनएस सुकन्या बीती रात माले पहुंचा और इसने करीब 25 टन पानी वहां टैंकरांे और सिंटेक्स की टंकियों को मुहैया किया.
रिजर्व ओसमोसिस (आरओ) संयंत्र के जरिए और 15 टन ताजा पानी उपलब्ध कराया गया. यह ताजा जल बाद में टैंकरों को मुहैया करा दिया गया. नौसेना अधिकारियांे ने बताया कि नौसेना का एक अन्य टैंकर आइएनएस दीपक मुंबई से 800 टन ताजा जल लेकर गया है और इसके कल दोपहर तक माले पहुंचने का कार्यक्रम है.
आधिकारिक सूत्रंे ने बताया कि वायु सेना ने कल 200 टन पानी पहुंचाया और इसके चार विमानांे में इतनी ही मात्र में पानी आज भी ले जाया गया है. मालदीव में पैदा हुए संकट पर राहत पहुंचाने वाला भारत पहला देश है जिसने एक व्यापक सहायता कार्यक्रम शुरू किया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मालदीव के उनके समकक्ष दुनया मौजून द्वारा बृहस्पतिवार को बात किए जाने के बाद भारत ने यह फौरी कोशिश की. सुषमा ने इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क किया और अन्य अधिकारियांे से मंजूरी ली.