जम्मू-कश्मीर के लोग बेहतर चीजों के हकदार हैं : हेमा मालिनी
कठुआ : अभिनेत्री एवं मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने आज आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में सरकारों ने प्रदेश के लोगों के लिए कुछ नहीं किया है और विकास की कमी का दावा करते हुए कहा कि राज्य के लोग बिजली और अच्छी सड़कों जैसी बेहतर चीजों के हकदार हैं. पार्टी प्रत्याशी के समर्थन […]
कठुआ : अभिनेत्री एवं मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने आज आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में सरकारों ने प्रदेश के लोगों के लिए कुछ नहीं किया है और विकास की कमी का दावा करते हुए कहा कि राज्य के लोग बिजली और अच्छी सड़कों जैसी बेहतर चीजों के हकदार हैं.
पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में यहां रैली कर रहीं हेमा मालिनी ने आज कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के लोगों ने सीमा पार से होने वाला आतंक, रोजाना के हड़ताल, दंगे और क्या-क्या नहीं देखा है. आप लोग जीवन में बेहतर चीजें पाने के हकदार हैं, जो आपको इतने वर्षो में नहीं मिला है.’’ उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारों ने राज्य को उसके हिस्से के विकास से महरूम रखा है, क्योंकि वह राज्य के लोगों के लिए कुछ करने में असफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर का विकास देश के सबसे विकसित राज्य के रूप में करना चाहते हैं.