दिल्ली में महिला से बलात्कार मामले में मोदी सरकार पर ”आप” का हमला
नयी दिल्ली : दिल्ली में 27 साल की महिला के साथ कथित रूप से कैब चालक द्वारा बलात्कार की घटना ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है. इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नरेंद्र मोदी […]
नयी दिल्ली : दिल्ली में 27 साल की महिला के साथ कथित रूप से कैब चालक द्वारा बलात्कार की घटना ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है. इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया है. आप नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई उचित कारवाई नहीं कर रही है.
सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो महिलाओं को लेकर बजट में 100 करोड़ दिये उसका क्या हुआ. दिल्ली में आज महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार की उदासीनता चिंता का सवाल है. उन्होंने कहा कि कल कैब चालक द्वारा महिला के साथ की गयी बलात्कार की घटना ने सरकार की पोल खोलकर रख दिया है.
सिसोदिया ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह पर भी हमला बोला और कहा कि दिल्ली में बढ़ती महिला हिंसा के लिए सरकार जिम्मेदार है और इसेक लिए गृह मंत्री को जवाब देना होगा. गौरतलब हो कि कल दिल्ली में 27 वर्षीया एक महिला के साथ कथित तौर पर एक कैब चालक ने बलात्कार किया. घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है. महिला उस वक्त उत्तरी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में स्थित अपने घर वापस आ रही थी.
पुलिस ने पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत के हवाले से बताया, ‘‘ शाम सात बजे अपनी शिफ्ट खत्म होने के बाद महिला अपने कुछ दोस्तों के साथ रात्रि भोज के लिए रेस्त्रं गयी. उसके एक दोस्त ने उसे वसंत विहार तक छोड़ दिया, जहां से उसने इंद्रलोक जाने के लिए एक निजी कंपनी द्वारा चालित एक कैब को लिया.’’ महिला कार की पीछे वाली सीट पर बैठी और रास्ते में उसकी आंख लग गयी. जब वह उठी तो वह किसी सुनसान जगह पर थी और कार के दरवाजे बंद किए हुए थे और जब उसने शोर मचाने की कोशिश की तो चालक ने उसे पीटा और फिर उसके साथ बलात्कार किया.