भारत-चीन सीमा के निकट बनेगा सड़क
इटानगर: सुरक्षा बलों की आवाजाही और भारत-चीन सीमा के पास रह रहे लोगों के लिए सीमा के पास केंद्र सरकार की योजना पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) और अरुणाचल प्रदेश सरकार ने तत्परता दिखायी है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने तवांग जिले के मागो-थिंगबू से चांगलांग जिले में वियजनगर तक मैकमोहन लाइन के […]
इटानगर: सुरक्षा बलों की आवाजाही और भारत-चीन सीमा के पास रह रहे लोगों के लिए सीमा के पास केंद्र सरकार की योजना पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) और अरुणाचल प्रदेश सरकार ने तत्परता दिखायी है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने तवांग जिले के मागो-थिंगबू से चांगलांग जिले में वियजनगर तक मैकमोहन लाइन के नजदीक 2000 किलोमीटर चुनौतीपूर्ण लंबे सड़क मार्ग निर्माण की घोषणा की.
जिसका सर्वेक्षण और जांच का काम इस साल शुरु होगा. बीआरओ ने अपर सुबानसिरी जिले में 221 किलोमीटर लंबे दापोरीजो-ताकसिंग मार्ग निर्माण कार्य तेज कर दिया है.
बीआरओ के ‘प्रोजेक्ट अरुणानक’ के प्रमुख इंजीनियर ब्रिगेडियर एच के पोखरियाल ने यहां पर पिछले महीने गृह मंत्री तांगा बायलिंग को कार्य की प्रगति के बारे में अवगत कराया.