मोदी की कश्मीर रैली के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम, हेलीकॉप्‍टर भी तैनात

श्रीनगर: कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी रैली के पहले शहर में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम के किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए आज हेलिकॉप्टरों को भी तैनात किया गया. हेलिकॉप्टरों की तैनाती सुरक्षा आयोजन स्थल शेर.ए. कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम और आसपास के इलाकों में निगरानी के लिए की गई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 4:52 PM

श्रीनगर: कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी रैली के पहले शहर में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम के किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए आज हेलिकॉप्टरों को भी तैनात किया गया.

हेलिकॉप्टरों की तैनाती सुरक्षा आयोजन स्थल शेर.ए. कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम और आसपास के इलाकों में निगरानी के लिए की गई है.सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग जनरल सुब्रत साहा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है और आपने संभवत: कुछ निगरानी अभियान के बारे में सुना होगा, जो उपर से (हेलीकॉप्‍टर) हो रहा है.

क्रिकेट स्टेडियम क उपर कई हेलीकॉप्‍टर उड़ान भरते हुए देखे जा सकते हैं जहां कल मोदी अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.लेफ्टिनेंट जनरल साहा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गयी है. मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए इससे ज्यादा कुछ और खुलासा करना ठीक होगा. श्रीनगर शहर में पुलिस और अर्धसैनिक सीआरपीएफ समेत बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. रैली स्थल की ओर जाने वाली सभी सड़कें सील कर दी गयी है.

वाहनों की आवाजाही और लोगों को स्टेडियम की ओर जाने से रोकने के लिए शहर के डल गेट, सोनावर, गुपकार रोड और टीआरसी क्रासिंग के आसपास कांटेदार तार लगाए गए हैं.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक चौक चौराहे पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ कर्मियों को तैनात किया गया है. प्रवेश द्वारों पर अवरोधक लगाए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version