मोदी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे?

नयी दिल्ली: बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री के प्रबल दावेदार माने जाने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बीजेपी सूत्रों से खबर आ रही है कि वे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि, अब तक यह कयास लगाए जाते रहे हैं कि वह उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लोकसभा का चुनाव लड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

नयी दिल्ली: बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री के प्रबल दावेदार माने जाने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बीजेपी सूत्रों से खबर आ रही है कि वे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे.

हालांकि, अब तक यह कयास लगाए जाते रहे हैं कि वह उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.
सूत्रों का कहना है कि 2014 के लिए अगर बीजेपी मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाएगी तभी वे चुनाव लड़ेंगे और अगर उम्मीदवार नहीं बनाए गए तो वे चुनाव नहीं लड़ेंगे.
लेकिन मोदी के सूत्रों का कहना है कि वे देशभर में बीजेपी के लिए प्रचार हर हाल में करेंगे, चाहे वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए जाए या नहीं.
मोदी सूत्रों का कहना है कि वे लोकसभा चुनाव के मैदान में तभी किसमत आजमाना चाहते हैं जब उनके हाथ में कुछ हो यानी वे प्रधानमंत्री के उम्मीदवार घोषित किए जाएं.
मोदी के प्रचार का कार्यक्रम 10 मई के बाद घोषित होगा. तब तक कर्नाटक के नतीजे भी आ चुके होंगे. कर्नाटक में मोदी प्रचार कर रहे हैं.
ग़ौरतलब है कि बीजेपी के बीच प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारे के तौर पर मोदी के नाम को लेकर असमंजस है, क्योंकि जैसे ही बीजेपी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर मोदी के नाम का एलान करेगी, एनडीए बिखर जाएगा. खासकर जेडीयू का साथ छोड़ना तय है. जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही साफ कर चुके हैं कि प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर जैसे ही मोदी का नाम आएगा वे एनडीए का साथ छोड़ देंगे.
मोदी पर गुजरात के साल 2002 के दंगों के दाग़ हैं. मोदी पर आरोप है कि उन्होंने दंगों को रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाए. देश का सर्वोच्च न्यायलय गुजरात दंगों को लेकर मोदी की दो बार आलोचना कर चुका है.

साभारः ABP News

Next Article

Exit mobile version