नयी दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की और संगठन तथा सरकारों के बीच समन्वय की पैरवी की ताकि जनधन जैसी उपयोगी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जा सके.
इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रुप में मनाए जाने के केंद्र के फैसले पर भी चर्चा की तथा यह फैसला किया गया कि भाजपा का प्रत्येक जनप्रतिनिधि हर दिन एक घंटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान को देगा. राज्यों के मुख्यमंत्री आज प्रधानमंत्री की ओर से योजना आयोग के स्थान पर नये निकाय के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बुलाई बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली में उपस्थित थे.
भाजपा के मीडिया प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने बताया कि नेताओं ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जनधन योजना के बारे में भी चर्चा की और शाह ने मुख्यमंत्रियों ने कहा कि वे अपने राज्यों में इसे 100 फीसदी सफल बनाएं. शाह के साथ मुलाकात के दौरान नए मुख्यमंत्रियों-मनोहर लाल खट्टर :हरियाणा:, देवेंद्र फडणवीस (महाराष्ट्र) और लक्ष्मीकांत पारेसकर :गोवा: का अभिनंदन भी किया गया.