21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा आज दिल्ली में करेगी 90 नुक्कड सभाएं, साध्वी भी करेंगी रैली

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर आज भाजपा शहर में 90 नुक्कड सभाओं का आयोजन करेगी जिनमें विवादों से घिरी केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और रविशंकर प्रसाद एवं मेनका गांधी सहित कई वरिष्ठ मंत्री शामिल होंगे. आने वाले हफ्तों में भाजपा दिल्ली में करीब 350 नुक्कड सभाएं करेगी. मंत्रियों के […]

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर आज भाजपा शहर में 90 नुक्कड सभाओं का आयोजन करेगी जिनमें विवादों से घिरी केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और रविशंकर प्रसाद एवं मेनका गांधी सहित कई वरिष्ठ मंत्री शामिल होंगे.

आने वाले हफ्तों में भाजपा दिल्ली में करीब 350 नुक्कड सभाएं करेगी. मंत्रियों के अलावा किरण खेर और परेश रावल जैसी फिल्मी जगत के नाम भी सभाओं संबोधित करेंगे. दिल्ली भाजपा ने एक बयान में कहा, ‘‘इस सप्ताह करीब 350 नुक्कड सभाएं होंगी.’’ पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि साध्वी का प्रकरण अब खत्म हो चुका है और अब वह लोगों के बीच जाकर नरेंद्र मोदी सरकार के तहत किए गए कार्यों के बारे में बताएंगी.

साध्वी की टिप्पणी पर बिना किसी मुद्दे से मुद्दा बना रहा है विपक्ष : गिरिराज सिंह

लुधियाना : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की टिप्पणी के मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष की ओर से किये जाने वाले हंगामे को ‘‘निहित उदेश्य से और टालने योग्य’’ करार दिया.

सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘विपक्षी दल एक बिना मुद्दे से मुद्दा बना रहे हैं जबकि संबंधित मंत्री खेद जता चुकी हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष की ओर से राज्यसभा में वर्तमान गतिरोध निहित कारणों से और टालने योग्य’’ है.

विपक्षी दल एक बिना किसी मुद्दे से मुद्दा बना रहे हैं और मंत्री के खेद जताये जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं उनकी :मंत्री की: टिप्पणी से दोनों सदनों में असहमति जता चुके हैं.’’ उन्होंने कांग्रेस के इस आरोप पर कि तेल की कीमतें और कम की जा सकती हैं, भाजपा नेता ने कहा कि संप्रग सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके 10 वर्ष के कार्यकाल के दौरान उन्होंने पेट्रोल और डीजल के दाम कभी कम नहीं किये जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढाव था.

हाल में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा पुराने जनता दल को पुनर्जीवित करने के प्रयासों पर सिंह ने कहा कि ये प्रयास किसी नीति या निश्चित कार्यक्रम पर आधारित नहीं हैं बल्कि इसका कारण ‘‘मोदी भय’’ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें