Loading election data...

घाटी में तीसरे चरण का मतदान कल, उमर सहित 144 प्रत्याशी मैदान में

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके मंत्रिमंडल के तीन सहयोगियों सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल होने वाले मतदान में तय होगा. तीसरे चरण के तहत बडगाम, पुलवामा और बारामूला जिलों की 16 सीटों पर कल मतदान होना है. घाटी में शुक्रवार को हुई हिंसा को देखते हुए सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 12:28 PM

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके मंत्रिमंडल के तीन सहयोगियों सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल होने वाले मतदान में तय होगा. तीसरे चरण के तहत बडगाम, पुलवामा और बारामूला जिलों की 16 सीटों पर कल मतदान होना है.

घाटी में शुक्रवार को हुई हिंसा को देखते हुए सभी तीन जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. चार हमलों में 11 सुरक्षाकर्मियों और आठ आतंकवादियों सहित 21 लोग मारे गए थे.

सबकी निगाहें, उरी और त्राल विधानसभा सीटों पर लगी हैं जहां चुनाव से पहले आतंकवादियों ने हिंसा की है. राज्य में पहले दो चरण के मतदान में, अलगाववादियों और आतंकवादी संगठनों के बहिष्कार के आह्वान को दरकिनार करते हुए मतदाता बड़ी संख्या में बाहर निकले और रिकॉर्ड 70 प्रतिशत मतदान हुआ.

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है क्योंकि इसके पास इन 16 में से नौ सीटें थीं जहां 13.69 लाख मतदाताओं में से 6.51 लाख महिला मतदाता हैं.

तीसरे दौर के मतदान में मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के तीन सहयोगियों तथा दस अन्य वर्तमान विधायकों सहित कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं. क्षेत्र में 1,781 मतदान केंद्र बनाए गये हैं.

Next Article

Exit mobile version