Advertisement
सांबा में बोले पीएम मोदी, युवा अब एके – 47 नहीं, एंड्रायड वन फोन चाहते हैं
सांबा :जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांबा में आज एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा देश एक है और शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए.उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत परमवीर चक्र से सम्मानित बिग्रेडियर राजेंद्र सिंह को नमन कर की. उन्होंने डोगरी शैली की पगड़ी पहनाने […]
सांबा :जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांबा में आज एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा देश एक है और शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए.उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत परमवीर चक्र से सम्मानित बिग्रेडियर राजेंद्र सिंह को नमन कर की. उन्होंने डोगरी शैली की पगड़ी पहनाने का उल्लेख किया और कहा कि जम्मू कश्मीर और देश की जनता इस पगड़ी की इज्जत को जानती है. उन्होंने जम्मू कश्मीर की धरती को प्रणाम कर अपने संबोधन की शुरुआत की है.
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर व झारखंड की जनसभाओं में जनसैलाबउमड़रहा है. उन्होंने कहा कि मैं विकास कर कीमत चुकाऊंगा.मोदी नेकहा कि कोई बंगला-गाड़ी नहीं मांगता खेतमेंपानी और हाथमेंरोजगार मांगता है.
पीएम मोदी ने कहा कि देश की बर्बादी का अगर कोई कारण है तो वह लोकतंत्र की प्रति अनास्था व वंशवाद के प्रति आस्था है. उन्होंने पीडीपी व नेशनल कांन्फ्रेंस को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये वंशवादी दल हैं और इनसे जम्मू कश्मीर को मुक्त कराना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश राज्य को लूट है इसलिए उसका एक भी उम्मीदवार चुन कर नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने 70-72 प्रतिशत मतदान कर रिकॉर्ड बनाया है. आप लोगों ने लोकतंत्र में विश्वास दिखाया है, इसके लिए आप को धन्यवाद देता हूं. आप ने बैलेट से बुलेट को परास्त कर दिया है. दुनिया को बता दिया है कि बैलेट बुलेट से अधिक पॉवर फुल होता है. उन्होंने कहा कि बंदूक के टिगर पर दबने वाली उंगली से अधिक ताकतवर इवीएम पर दबने वालीउंगलीहोती है. उन्होंने कहा कि बुलेट किसी का जान ले सकती है, लेकिनइवीएम पर दबने वालीउंगलीजिंदगी दे सकती है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पर देश को गर्व है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग अब हाथ में एक 47 नहीं, एंड्रायड वन फोन चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने अपने राज्य को बीमारु राज्य की श्रेणी से बाहर निकाल दिया. आप लोग भी ऐसी सरकार चुनें कि जम्मू कश्मीर का भी विकास हो. प्रधानमंत्री ने कहा कि कि शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए. उन्होंने कश्मीर के विस्थापितों के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि इन्हें फिर से बसाना सरकार की जिम्मेवारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement