मोदी ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी
श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के सेना मुख्यालय में उरी में शुक्रवार को आतंकी हमले में शहीद हुएसैनकों को श्रद्धांजलि दी. मोदी घाटी में अपनीपहले चुनावी रैली को संबोधित करने से पहले सेना के बदामी बाग मुख्यालय गए और युद्ध स्मारक पर आठों सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की, जो उरी में आतंकी हमले […]
श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के सेना मुख्यालय में उरी में शुक्रवार को आतंकी हमले में शहीद हुएसैनकों को श्रद्धांजलि दी. मोदी घाटी में अपनीपहले चुनावी रैली को संबोधित करने से पहले सेना के बदामी बाग मुख्यालय गए और युद्ध स्मारक पर आठों सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की, जो उरी में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे.
शुक्रवार को बारामूला जिले के उरी इलाके में सैन्य शिविर पर आतंकियों के हमले में आठ सैनिक और तीन पुलिसकर्मी सहित 11 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे.हमले में सभी छह आतंकी मारे गए. जम्मू क्षेत्र के सांबा में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के ठीक बाद मोदी श्रीनगर स्थित 15 कोर के मुख्यालय गए.ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के शेर.ए.कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में वह अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं.