अलगाववादियों के आह्वान पर हड़ताल से घाटी में आम जनजीवन प्रभावित
श्रीनगर : अलगाववादियों के आह्वान पर आज कश्मीर में हड़ताल से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. कश्मीर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली को देखते हुए प्रशासन ने भी कुछ जगहों पर आवाजाही पर पाबंदी लगाई हुई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रैली के स्थल शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के पास दो किलोमीटर की […]
श्रीनगर : अलगाववादियों के आह्वान पर आज कश्मीर में हड़ताल से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. कश्मीर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली को देखते हुए प्रशासन ने भी कुछ जगहों पर आवाजाही पर पाबंदी लगाई हुई है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रैली के स्थल शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के पास दो किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र को सील किया गया है.
उन्होंने कहा कि केवल सुरक्षा बलों के वाहनों को ही वहां तक जाने की अनुमति है, बाकि आम लोग जांच के बाद पैदल सभास्थल तक पहुंच सकेंगे.
हुर्रियत कांफ्रेंस के सभी घटकों सहित अलगाववादी गुटों ने आज प्रधानमंत्री की घाटी में यात्रा के विरोध में आम हड़ताल का आह्वान किया है. इस वजह से दुकानें, कार्यालय, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और शैक्षिक संस्थान बंद हैं और सरकारी कार्यालयों और बैंकों में भी उपस्थिति कम है.
अधिकारियों ने कहा कि घाटी में आज सार्वजनिक परिवहन बाधित रहा वहीं निजी कारें, ऑटो रिक्शा और टैक्सियां कुछ स्थानों पर दिखाई दिए.