बसपा के मुस्लिम सम्मेलन में नसीमुददीन पर चप्पल

आजमगढ: उत्तर प्रदेश में आजमगढ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में सम्मेलन के दौरान आज एक युवक ने बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी की तरफ चप्पल फेंकी हालांकि चप्पल नसीमुद्दीन तक नहीं पहुंची. लेकिन वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. सरायमीर थाने के खेरवा मोड पर आज बसपा ने एक मुस्लिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

आजमगढ: उत्तर प्रदेश में आजमगढ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में सम्मेलन के दौरान आज एक युवक ने बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी की तरफ चप्पल फेंकी हालांकि चप्पल नसीमुद्दीन तक नहीं पहुंची. लेकिन वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया.

सरायमीर थाने के खेरवा मोड पर आज बसपा ने एक मुस्लिम भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया था और जैसे ही बसपा महासचिव सिद्दीकी मंच पर भाषण देने को खडे हुए. बैरीकेडिंग के पास खडे एक युवक ने उनको निशाना बना कर चप्पल फेंक दी. युवक की चप्पल नसीमुद्दीन तक नहीं पहुंची, मगर घटना से उत्तेजित बसपा कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई शुरु कर दी और पुलिस किसी तरह उसे बचाकर सम्मेलन स्थल से बाहर ले गयी.

नसीमुद्दीन ने इसे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की घिनौनी हरकत बताते हुए कहा कि बसपा सम्मेलनों में आ रही मुसलमानों की भारी संख्या को देखकर सत्तारुढ दल के लोग घबराकर इस तरह की हरकत पर उतर आये हैं. सरायमीर के थानाध्यक्ष ने कहा कि जिस युवक ने यह हरकत की उसे बसपा कार्यकर्ताओं ने पिटाई करने के बाद उसे छोड दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version