।।विपक्ष ने की आलोचना।।
नयी दिल्ली: खाद्य सुरक्षा विधेयक को लागू करने के लिए अध्यादेश लाने के सरकार के आज के फैसले की प्रमुख विपक्षी दलों ने आलोचना की है वहीं कांग्रेस ने इन दलों पर संप्रग को इस तरह का कदम उठाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया.
कांग्रेस ने जहां अध्यादेश लाने के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया वहीं भाजपा और वाम दलों ने सरकार पर संसद की अवहेलना करने का आरोप लगाया. सरकार को बाहर से समर्थन दे रही सपा ने भी सवाल किया कि सरकार को इतनी जल्दी क्या थी.
लोकसभा में विपक्ष की नेता और वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने सवाल उठाया कि कहीं कांग्रेस जल्दी चुनाव तो नहीं कराना चाहती. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मॉनसून सत्र जुलाई में ही शुरु होना है और सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक के लिए अध्यादेश की सिफारिश की है. यह संसद की अवमानना का जानबूझकर किया गया प्रयास है.
इतनी जल्दी क्यों? क्या वे (कांग्रेस) जल्दी चुनाव कराना चाहते हैं?’’माकपा महासचिव प्रकाश करात ने भी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मौजूदा स्वरुप में विधेयक में गंभीर खामियां हैं और इनमें संशोधन की जरुरत है.