नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पाकिस्तान की उच्च सुरक्षा व्यवस्था वाली जेल में सरबजीत सिंह पर बर्बर हमले के बाद हुई उनकी मौत को निर्मम हत्या करार दिया है.
भाजपा की नेता सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर कहा, यह निर्मम हत्या है. कोई सभ्य देश इस तरह से व्यवहार नहीं करता है. सरबीज (49) की लाहौर के जिन्ना अस्पताल में कल देर रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी.
पाकिस्तान की कोटलखपत जेल में कैदियों के बर्बर हमले के कारण सरबजीत करीब एक हफ्ते से अचेत अवस्था में थे.