महिला मौत मामला: रामपाल तीन दिन की पुलिस हिरासत में

हिसार: एक स्थानीय अदालत ने स्वयंभू बाबा रामपाल के अनुयायियों और पुलिस के बीच हालिया गतिरोध के दौरान एक महिला अनुयायी की मौत के संबंध में रामपाल को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. रामपाल के खिलाफ 19 नवंबर को दर्ज देशद्रोह के एक मामले में सात दिन की पुलिस हिरासत पूरी होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 9:18 PM

हिसार: एक स्थानीय अदालत ने स्वयंभू बाबा रामपाल के अनुयायियों और पुलिस के बीच हालिया गतिरोध के दौरान एक महिला अनुयायी की मौत के संबंध में रामपाल को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

रामपाल के खिलाफ 19 नवंबर को दर्ज देशद्रोह के एक मामले में सात दिन की पुलिस हिरासत पूरी होने के बाद, रामपाल को हिसार के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन की अदालत के सामने पेश किया गया.

पुलिस ने एक महिला की मौत के संबंध में पांच दिन की पुलिस हिरासत मांगी थी लेकिन अदालत ने रामपाल को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा.

सतलोक आश्रम में दस दिन चले गतिरोध के दौरान इस महिला के अलावा चार अन्य महिलाओं तथा एक बच्चे की मौत हुई थी.रामपाल और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

रामपाल (63) को 19 नवंबर को हिसार के बरवाला में उसके आश्रम से गिरफ्तार किया गया था.उसे अवमानना के एक मामले में गिरफ्तारी के एक दिन बाद पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के सामने पेश किया गया था और एक अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था.

Next Article

Exit mobile version