नयी दिल्ली : गुडगांव की एक निजी कंपनी में काम करने वाली 27 साल की एक युवती से कथित तौर पर बलात्कार के सिलसिले में ‘उबर’ कंपनी के एक ड्राइवर की गिरफ्तारी के एक दिन बाद दिल्ली सरकार ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय कैब बुकिंग सेवा ‘उबर’ पर राष्ट्रीय राजधानी में पाबंदी लगा दी है. वहीं एबीपी न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में दिखाया कि इस बैन के बाद भी उबर कैब की सेवा चालू है.
गत शुक्रवार को टैक्सी में 27 वर्षीय महिला के साथ कथित रुप से दुष्कर्म करने वाला उबर कैब कंपनी का चालक नेपाल भागने की फिराक में था लेकिन वह मथुरा में पुलिस के हत्थे चढ गया. आरोपी शिवकुमार यादव ने अपनी पत्नी और बेटे से सामान लेकर तैयार रहने को कहा था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उसने मथुरा में नया मोबाइल और सिमकार्ड खरीदा था और उनके जरिये अपने परिजनों से संपर्क में था। उसने उनसे कहा था कि उसकी किसी से लडाई हो गयी है और वे उसे झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए वे मथुरा में चंद्रपुरी में किराये के मकान को छोडने के लिए तैयार रहें। वह नेपाल या गोरखपुर भागने के लिए पैसे इकट्ठे कर रहा था.’’
यादव तीन मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहा था और पुलिस उसे मेरठ ले जाकर उस स्मार्टफोन को हासिल करने का प्रयास करेगी जिस पर उबर के एप का इस्तेमाल किया गया था. अधिकारी उससे पूछताछ में पता लगाने का प्रयास करेंगे कि उसने अतीत में अन्य महिला यात्रियों के साथ कोई अपराध तो नहीं किया.