14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उबर कैब कंपनी पर बैन के मुद्दे पर गृहमंत्री व परिवहन मंत्री आमने-सामने

नयी दिल्ली : परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उबर कैब कंपनी पर बैन लगाने का विरोध किया है. गडकरी का कहना है कि कंपनी पर बैन लगाना समस्या का समाधान नहींहै बल्कि इसके लिए कमियों को सुधारे जाने की जरूरत है. वहीं, दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू है और उप राज्यपाल नजीब जंग ने केंद्रीय […]

नयी दिल्ली : परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उबर कैब कंपनी पर बैन लगाने का विरोध किया है. गडकरी का कहना है कि कंपनी पर बैन लगाना समस्या का समाधान नहींहै बल्कि इसके लिए कमियों को सुधारे जाने की जरूरत है.

वहीं, दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू है और उप राज्यपाल नजीब जंग ने केंद्रीय गृह मंत्रलय के निर्देश पर इस कंपनी पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. यानी स्पष्ट है कि गृह मंत्रलय उस कंपनी पर लगाम कसने की कोशिश में है. इसी क्रम में आज दिल्ली पुलिस ने उबर कंपनी पर प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है.

गडकरी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. लेकिन साथ ही कहा कि बलात्कार की घटना के बाद कंपनी पर बैन लगाना गलत है.उन्होंने कहा कि अगर ऐसी घटनाएं बस, ट्रेन या प्लेन में भी होंगी तो क्या उन्हें भी बंद कर दिया जाएगा.

गडकरी ने कहा कि ऐसी चुनौतियों से निपटने के लाइसेंस की प्रणाली को बदलना होगा और चालकों का डेटा बेस तैयार करना होगा ताकि चालकों की पृष्ठभूमि का पता लगाया जा सके.

संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि इसके लिए मोटर वेहिकल एक्ट 1998 में सुधार किए जाने की जररूत है. वहीं कांग्रेस ने भी कंपनी पर बैन लगाने का विरोध किया है.

इस मामले को लेकर नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (एनएसए) अजीत डोभाल आज दिल्ली के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ बैठककी है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें मामले की रिपोर्ट को सौंपेंगे.

उबर अमेरिकी कंपनी है इसलिए इसके फैसले का असर भारत-अमेरिका के संबंधों पर पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि कंपनी को लेकर फैसले लेने में भारत-अमेरिकी संबंधों का ध्यान रखा जा सकता है.

गौरतलब है कि दिल्ली में ओबर कंपनी के कैब ड्राइवर पर युवती से बलात्कार का आरोप लगा था जिसके बाद सरकार ने कंपनी पर ही बैन लगा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें