20 साल की आस्था के कामकाज से प्रभावित फेसबुक ने की दो करोड़ की नौकरी की पेशकश
जयपुर : आइआइटी मुंबई की एक 20 वर्षीया छात्र ने सोशल साइट फेसबुक से दो करोड़ रुपये के पैकेज की नौकरी का ऑफर मिलने का दावा किया है. इस छात्र का नाम आस्था अग्रवाल है और वह आइआइटी मुंबई में कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की छात्र हैं. कंपनी ने उन्हें प्री प्लेसमेंट का प्रस्ताव दिया […]
जयपुर : आइआइटी मुंबई की एक 20 वर्षीया छात्र ने सोशल साइट फेसबुक से दो करोड़ रुपये के पैकेज की नौकरी का ऑफर मिलने का दावा किया है. इस छात्र का नाम आस्था अग्रवाल है और वह आइआइटी मुंबई में कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की छात्र हैं.
कंपनी ने उन्हें प्री प्लेसमेंट का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने इस साल मई-जून में कैलिफोर्निया स्थित फेसबुक कंपनी के मुख्यालय से तीसरे साल की इंटर्नशिप पूरी की है. उन्होंने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा है कि वे इस प्रस्ताव से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा है कि अपने आठवें सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी करने के बाद कंपनी को ज्वाइन करूंगी. आस्था अग्रवाल अभी ठंडियों की छुट्टी अपने गृहनगर जयपुर में बीता रही हैं.
उन्होंने बताया है कि उनके इंटर्नशिप के दौरान कंपनी उनके परफॉरमेंस से खुश थी और उसके कुछ समय बाद ही उन्हें इस नौकरी का ऑफर दिया गया. आस्था अगले साल अक्तूबर तक फेसबुक कंपनी को ज्वाइन कर लेंगी. उनके पिता अशोक अग्रवाल राजस्थान विद्युत वितरण निगम में एक्जक्यूटिव इंजीनियर हैं.
आस्था जूनियर साइंस ओलिंपियाड में सिलवर मेडल हासिल कर चुकी हैं. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सातवां स्थान भी प्राप्त किया है. वे 2009 में जूनियर साइंस ओलिंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनी गयी थीं.