कुडनकुलम परमाणु संयंत्र ने पैदा की 750 मेगावाट बिजली
तिरनवेली, तमिलनाडु: कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के यूनिट-एक ने आज 750 मेगावाट बिजली उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त किया. दो महीने पहले तकनीकी खराबी के चलते इस यूनिट को बंद कर दिया गया था. संयंत्र के निदेशक आर एस सुंदर ने बताया कि कल से उत्पादन कार्य को पुन:शुरु किया गया और पिछली शाम तक 600 […]
तिरनवेली, तमिलनाडु: कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के यूनिट-एक ने आज 750 मेगावाट बिजली उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त किया. दो महीने पहले तकनीकी खराबी के चलते इस यूनिट को बंद कर दिया गया था.
संयंत्र के निदेशक आर एस सुंदर ने बताया कि कल से उत्पादन कार्य को पुन:शुरु किया गया और पिछली शाम तक 600 मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ था.
उन्होंने बताया कि अगले दिन तक इसके 1000 मेगावाट बिजली उत्पादन के लक्ष्य को छूने की उम्मीद है.अधिकारियों ने बताया कि इस संयंत्र से पैदा होने वाली बिजली को दक्षिणी ग्रिड से जोडा गया है.
कुडनकुलम संयंत्र के यूनिट-एक का निर्माण रुस के सहयोग से किया गया है जबकि यूनिट-दो पर काम अभी जारी है.