डाटाविंड ने एक लाख आकाश टैबलेट की आपूर्ति की

नई दिल्ली : सस्ते आकाश टैबलेट का विनिर्माण करने वाली कंपनी डाटाविंड ने कहा है कि उसने सरकार को सभी एक लाख टैबलेट की आपूर्ति कर दी है. करीब ढाई साल बाद अड़चनों के बीच यह सौदा पूरा हुआ है. डाटाविंड को 2011 में आकाश टैबलेट की एक लाख इकाइयों की 49.98 डालर प्रति इकाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

नई दिल्ली : सस्ते आकाश टैबलेट का विनिर्माण करने वाली कंपनी डाटाविंड ने कहा है कि उसने सरकार को सभी एक लाख टैबलेट की आपूर्ति कर दी है. करीब ढाई साल बाद अड़चनों के बीच यह सौदा पूरा हुआ है.

डाटाविंड को 2011 में आकाश टैबलेट की एक लाख इकाइयों की 49.98 डालर प्रति इकाई के मूल्य पर आपूर्ति का आर्डर मिला था. उस समय के हिसाब से इसकी कीमत 2,276 रपये बैठती.

डाटाविंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनीत सिंह तुली ने प्रेट्र से कहा, ‘‘हमने अनुबंध के तहत सरकार को पूरी एक लाख इकाइयों की आपूर्ति कर दी है. आज मध्यरात्रि तक ये ट्रांसपोर्टर के पास होंगी.

उन्होंने बताया कि कंपनी अक्तूबर, 2011 में पेश टैबलेट के उन्नत संस्करण आकाश.2 की 74,700 इकाइयों की आपूर्ति पहले ही कर चुकी है. इससे सी-डैक, नोएडा तथा आईआईटी-बंबई द्वारा स्वीकार किया जा चुका है. शेष 25,300 इकाइयां आज नोएडा में ट्रांसपोर्टर के पास होंगी.

Next Article

Exit mobile version