Maharashtra: क्या गिर जाएगी शिंदे की सरकार? उद्धव गुट का दावा 22 विधायक, नौ सांसद छोड़ना चाहते हैं शिवसेना
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल होने की संभावना दिखाई दे रही है. अब उद्धव शिवसेना के सांसद विनायक राउत ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि शिंदे शिवसेना के 22 विधायक और नौ सांसद पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल होने की संभावना दिखाई दे रही है. अब उद्धव शिवसेना के सांसद विनायक राउत ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि शिंदे शिवसेना के 22 विधायक और नौ सांसद पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. विनायक राउत ने दावा किया कि शिंदे शिवसेना के 13 में से 9 सांसद उद्धव ठाकरे की शिवसेना के संपर्क में हैं! वहीं इस मामले में महाराष्ट्र की उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र ने कहा, पूरा उद्धव ठाकरे गुट ही असंतुष्ट है. वहां जितनी असंतुष्टि है उतनी और कहीं नहीं है.
#WATCH पूरा उद्धव ठाकरे गुट ही असंतुष्ट है। वहां जितनी असंतुष्टि है उतनी और कहीं नहीं है: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई pic.twitter.com/QaPSOXDksD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2023
शिंदे गुट के सांसद झेल रहे हैं तिरस्कार- उद्धव गुट
राउत ने ये भी कहा कि शिंदे शिवसेना के सांसद इसलिए नाराज हैं क्योंकि उनके काम नहीं किए जा रहे हैं और साथ ही उन्हें तिरस्कार भी झेलना पड़ रहा है। विनायक राउत का यह दावा शिंदे शिवसेना के सांसद गजानन कीर्तिकर के उस बयान के बाद आया है, जिसमें कीर्तिकर ने कहा था कि भाजपा द्वारा शिंदे शिवसेना की अवहेलना की जा रही है और एनडीए का हिस्सा होने के बावजूद उन्हें उचित सम्मान नहीं मिल रहा है.
मंत्री शंभुराजे देसाई ने राऊत को दी चेतावनी
राउत ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री शंभुराजे देसाई ने 15 दिन पहले उद्धव ठाकरे को संदेश भेजकर मिलने की इच्छा जताई थी. राउत ने कहा कि देसाई इस बारे में बात करना चाहते हैं कि वह कितनी घुटन महसूस कर रहे हैं. हालांकि देसाई ने ठाकरे को संदेश भेजने की बात को खारिज कर दिया है. साथ ही देसाई ने विनायक राउत से माफी की मांग की है नहीं तो कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी है. देसाई ने कहा कि वह राउत को दो दिन का नोटिस दे रहे हैं अगर राउत ने अपना बयान वापस नहीं लिया तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे.